23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: CM सिटी गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप, लगातार बढ़ रहे मरीज, ‘अलर्ट मोड’ में स्वास्थ्य महकमा

गोरखपुर में 48 घंटे के दौरान डेंगू के एक दर्जन से भी ज्यादा मरीज मिले हैं. दो-तीन दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या 50 के पार हो गई. इसके बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गोरखपुर की बात करें तो यहां वायरल फीवर के मामले बढ़े हैं. दूसरी तरफ बड़ी तेजी से डेंगू के मरीज भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गोरखपुर में 48 घंटे के दौरान डेंगू के एक दर्जन से भी ज्यादा मरीज मिले हैं. दो-तीन दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या 50 के पार हो गई. इसके बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.

Also Read: Meerut News: मेरठ में डेंगू के 34 नए मामलों की पुष्टि, एक्टिव केस की संख्या 300 के करीब

जिले में रेलवे के मैकेनिकल वर्कशॉप में एक महीने से डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन से जारी आंकड़ों में रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप में भर्ती 70 से ज्यादा मरीजों को शामिल कर दिया जाए तो यह आंकड़ा 130 के पार चला जाता है. रेलवे की कॉलोनियों में लगातार डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं. इससे रेलवे प्रशासन भी चिंतित है. वहीं, डेंगू से बचाव के सारे उपाय रेल प्रशासन कर रहा है.

स्थिति पर नजर है. आंकड़े बहुत ज्यादा नहीं हैं. कुछ मरीज आए हैं. उनका इलाज चल रहा है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.

डॉ. एके चौधरी, संचारी रोग प्रभारी

Also Read: Kanpur News: कानपुर में डेंगू से मरने वालों की संख्या 100 के पार, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार

जिला प्रशासन पर पूर्व में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े छुपाने के आरोप लगे थे. वैसे ही आरोप एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे पर लगने शुरू हो गए हैं. रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप में मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर नहीं है. अगर प्रशासन की नींद नहीं खुली तो लोगों की मुश्किलें बढ़नी तय है.

(इनपुट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें