Loading election data...

Naulakha Temple: देवघर का नौलखा मंदिर, नाम के पीछे है रोचक कहानी, देखें वीडियो

146 फीट ऊंचे नौलखा मंदिर का निर्माण पश्चिम बंगाल के पथुरिया घाट राज घराने की रानी चारूशिला के द्वारा 1941 में कराया गया था. कहा जाता है कि इसके निर्माण में 9 लाख रुपये की लागत आई थी. इसलिए इसका नाम नौलखा मंदिर पड़ा है.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2024 5:25 PM

देवघर का नौलखा मंदिर, नाम के पीछे रोचक कहानी  I deoghar I jharkhand

देवघर को देवों की नगरी कहा जाता है. यहां कई देवी देवताओं के मंदिर स्थापित हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों में एक यहां बाबा बैद्यनाथ का मंदिर है. यहां से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित करनीबाग में नौलखा मंदिर है. यहां बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित है. इनके दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है. यह मंदिर वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है. 146 फीट ऊंचे नौलखा मंदिर का निर्माण पश्चिम बंगाल के पथुरिया घाट राज घराने की रानी चारूशिला के द्वारा 1941 में कराया गया था. कहा जाता है कि इसके निर्माण में 9 लाख रुपये की लागत आई थी. इसलिए इसका नाम नौलखा मंदिर पड़ा है.

Exit mobile version