देवघर : यातायात विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को अभियान चलाकर 48 वाहनों की जांच की, जिसमें 44 वाहनों से एक लाख 70 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला. इनमें से 11 वाहन चालकों के लाइसेंस भी जब्त किये गये, जबकि जुर्माना राशि न जमा करने वाले चार वाहनों को जब्त कर यातायात थाना परिसर में रखवा दिया. यह जानकारी यातायात एसपी आलोक रंजन ने देर शाम दी. उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दोपहिया चलाने वाले तथा पीछे बैठे सवार (पीलियन ड्राइवर) को हेलमेट पहनना जरूरी है. यदि चालक के साथ कोई बिना हेलमेट के पीछे बैठेगा, तो उस चालक से जुर्माना वसूला जायेगा.
ओवरलोडिंग की शंका पर गिट्टी लोड तीन ट्रक जब्त, हो रही जांच
डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक व एमवीआइ कमल किशोर ने सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार अहले सुबह तीन बजे तक अभियान चलाकर तीन गिट्टी लोडेड ट्रक को जब्त कर मोहनपुर थाना के हवाले कर लिया. इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई देवघर डीसी विशाल सागर के निर्देश पर की गयी है. मंगलवार को अहले सुबह तीन बजे तीनों ट्रकों को रोक कर जांच की तथा प्रथमदृष्टया ओवरलोड प्रतीत होने पर इसे थाने में लगवाया गया है. डीटीओ ने बताया कि जब्त ट्रक चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया. साथ ही तेज गति से वाहन नहीं चलाने की बात कहते हुए समय-समय पर सभी वाहन चालकों को अपनी आंखों व स्वास्थ्य की जांच कराते रहने को कहा. साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. जब्त तीनों ट्रकों पर एमवी एक्ट 1988 के तहत अग्रेतर करवाई की जा रही है.
Also Read: देवघर : धारदार हथियार से जानलेवा हमला में युवक जख्मी, पांच लोगों पर केस