देवघर : मधुपुर में पॉलिटेक्निक फर्स्ट ईयर के छात्र की हत्या, मृतक के दोस्त से पुलिस कर रही पूछताछ
मृतक के गले पर चाकू से वार के निशान हैं. इस मामले में मृतक के एक दोस्त, जो खुद घायल है, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने जानकारी दी है कि दो-तीन लोग आये और उन लोगों पर चाकू से वार कर भाग निकले.
शहर के बावनबीघा स्थित रेल पटरी के पास से शनिवार दोपहर पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के फर्स्ट इयर के छात्र सनोज कुमार (20) का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की गयी है. मृतक के गले पर चाकू से वार के निशान हैं. इस मामले में मृतक के एक दोस्त, जो खुद घायल है, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने जानकारी दी है कि दो-तीन लोग आये और उन लोगों पर चाकू से वार कर भाग निकले. उधर, छात्र के पिता सुधीर पोद्दार भी बेटे की हत्या की बात कही है. छात्र सनोज का पैतृक गांव सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगांवा है. उसके पिता का करौं प्रखंड के पाथरोल में ज्वेलरी की दुकान है. वर्तमान में युवक के पिता पाथरोल में अपना घर बनाकर रह रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
हत्या की सूचना पर पुलिस सबसे पहले सनोज के दोस्त को थाने ले गयी. उसकी निशानदेही पर शनिवार शाम पुलिस बावनबीघा पहुंची और घटना स्थल से शव बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया था. सूत्र बताते हैं कि छात्रों के बीच आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है.
आज होगा शव का पोस्टमार्टम
देर शाम पुलिस घटनास्थल से शव को एंबुलेंस से मधुपुर ले गयी. रविवार की सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस को कुछ सुराग मिलने की संभावना है.
Also Read: देवघर : चिकित्सा पदाधिकारियों को दो दिवसीय कुष्ठ रोग उपचार प्रशिक्षण शुरू