6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरिया: नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगने के बाद 4 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

देवरिया जिले में एक नर्सिंग होम में मासूम को इंजेक्शन लगाने पर उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है. 4 वर्षीय मासूम बुखार से पीड़ित था.

Gorakhpur: देवरिया जिले में एक नर्सिंग होम में मासूम को इंजेक्शन लगाने पर उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है. 4 वर्षीय मासूम बुखार से पीड़ित था. जिसे लेकर परिवार के लोग एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास गए, जिसमें मासूम को इंजेक्शन लगाया तो बुखार उतर गया लेकिन इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन हो गई. जिसके बाद स्वजन उसे लेकर गौरी बाजार स्थित नर्सिंग होम पहुंचे, जहां पर वहां के स्टाफ में मासूम को इंजेक्शन लगाया इसके बाद से मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी.

सुधार की जगह तबीयत खराब होता देख परिवार के लोग उसे लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मासूम के स्वजन ने नर्सिंग होम में कर्मियों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. नर्सिंग होम के संचालक पवन सिंह ने बताया कि मासूम के स्वजन दो दिनों से किसी मेडिकल स्टोर्स वाले के यहां उपचार कर रहे थे. इनफेक्शन होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी.

बच्चे के स्वजन जब उसे लेकर नर्सिंग होम पहुंचे तो यहां पर उसे एविल व डेक्सामेथासोन का इंजेक्शन लगाकर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम कर्मियों की तरफ से कोई भी लापरवाही नहीं की गई है. झगहा थाना क्षेत्र के राघवपट्टी पडरी के रहने वाले रामाशंकर प्रसाद की चौरी चौरा थाना क्षेत्र की चौरी खास में ससुराल है. उनकी पत्नी अपने 4 वर्ष के इकलौते पुत्र कृष्ण के साथ मायके में ही रहती थीं.

सोमवार को उनके पुत्र कृष्ण को तेज बुखार हो गया था. जिसके बाद उसके नाना रामचंद्र प्रसाद उसे लेकर बदुरिया चौराहे पर अमित मेडिकल स्टोर्स पर ले गए. मासूम के नाना का आरोप है कि मेडिकल स्टोर्स संचालक वीरेंद्र ने कृष्ण को इंजेक्शन लगाकर कुछ दवाएं भी दी. इसके बाद दूसरे दिन उसका बुखार उतर गया लेकिन पूरे शरीर में छाला पड़ने के साथ इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन हो गया और दर्द होने लगा. जिसके बाद वह बुधवार को दोबारा मेडिकल स्टोर्स पहुंचे तो संचालक में संक्रमण बताते हुए गौरी बाजार के पीके सिंह के पास ले जाने की सलाह दी.

मासूम के परिजन उसे लेकर गौरी बाजार स्थित दिनेशा द मेडिसिटी हॉस्पिटल ले गए. जहां उसे देखने के बाद उसे नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसमे सुधार की जगह उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. उसकी हालत गंभीर होता देख स्वजन उसे लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद नाराज स्वजनों ने नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग में जांच के लिए तीन गठित करने की बात कही है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें