Loading election data...

देवरिया: FIR लिखाने गए BJP नेता को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, जब कार्यकर्ताओं ने किया विरोध तो मिला ये जवाब

देवरिया में भाजपा नेता अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ थाना में पहुंचकर एफआईआर लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर रहे थे. इसी दौरान बिहार पुलिस पहुंची और भाजपा नेता को चिन्हित करते हुए हथकड़ी लगा दी. अचानक हुए इस घटना क्रम से भाजपा नेता के साथ आए कार्यकर्ता सन्न रह गए.

By Sandeep kumar | September 21, 2023 6:22 AM

यूपी के देवरिया में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उस समय किरकिरी हो गई, जब उनके संगठन से जुड़े एक नेता को बिहार पुलिस शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर ले गई. गिरफ्तारी के दौरान साथ में मौजूद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. मगर जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने इस घटना से पल्ला झाड़ लिया.

दरअसल, जिले के बिहार बार्डर से सटे बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल निवासी प्रमोद सिंह बघेल और रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट के नजदीक रहने वाले प्रभाकर मिश्रा में कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मंगलवार को इस मामले में भाजपा नेता प्रमोद सिंह स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बनकटा थाना में पहुंचकर एफआईआर लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर रहे थे.

इसी दौरान बिहार के गोपालगंज जिले की फुलवरिया थाने की पुलिस पहुंची और प्रमोद सिंह को चिन्हित करते हुए हथकड़ी लगा दी. अचानक हुए इस घटना क्रम से भाजपा नेता के साथ आए कार्यकर्ता सन्न रह गए. सबने गिरफ्तारी का विरोध किया. प्रमोद के विरोध करने पर बिहार पुलिस और बनकटा पुलिस ने हनक दिखाई तो कार्यकर्ता वहां से चलते बने.

देवरिया: fir लिखाने गए bjp नेता को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, जब कार्यकर्ताओं ने किया विरोध तो मिला ये जवाब 4

फुलवरिया थाना की पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर ले गई. गिरफ्तारी के बाबत भाजपा नेता प्रमोद सिंह बघेल ने बताया कि बिहार में शराब तस्करी करने वाले रैकेट ने उन्हें रंजिशन फंसाया है. वहीं, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि थानाक्षेत्र के मजिरवा में 22 जून को बोलेरो में बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई थी. गिरफ्तार तस्करों ने बताया था कि अहिरौली बघेल निवासी प्रमोद सिंह बघेल बार्डर इलाके में शराब स्टोर करता है और वहीं से बिहार भेजता है.

देवरिया में ड्यूटी के समय स्कॉर्पियो की चपेट में आकर कांस्टेबल को मौत

भटनी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह शराब तस्करी की सूचना पर केरवनिया पुल के पास लगे बैरियर पर तस्करों को पकड़ने गए सिपाही की गाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना के बाद से जिले के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.

दरअसल, गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लभ पुर गांव निवासी महानंद यादव (28वर्ष) पुत्र देव नारायण यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी. मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी. वह होम गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे.

देवरिया: fir लिखाने गए bjp नेता को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, जब कार्यकर्ताओं ने किया विरोध तो मिला ये जवाब 5

बुधवार की सुबह 3 बजे खामपार की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियों आती दिखी. सिपाही और होम गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सिपाही को कुचल दिया. भागते समय स्कोर्पियो बैरियर में फंस गई और बंद हो गईं. गाड़ी स्टार्ट नहीं होने पर उसमें सवार उतरकर भाग गए.

मौके पर पहुंची भटनी पुलिस ने कांस्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. वहीं गाड़ी को कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश कर रही है. वहीं कांस्टेबल की मौत की सूचना पर गाजीपुर के वल्लभपुर में चीख-पुकार मच गई. माता-पिता व अन्य परिजन भटनी के लिए रवाना हो गए. थानाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि बैरियर बंद करते समय तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आने से सिपाही की मौत हुई है. गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, चालक समेत 12 महिलाएं घायल

गणेश चतुर्थी पर मंगलवार सुबह स्नान करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप देवरिया-कसया मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे चालक समेत 12 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को टेंपो और एंबुलेंस से सीएचसी तरकुलवा पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सात लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

तरकुलवा थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव निवासी मंजू देवी (50) पत्नी रामाश्रय, मंजू (55) पत्नी राजेंद्र, फूला देवी (55) पत्नी गुलाब, सोनमती देवी (50) पत्नी सुरेश, मंजू देवी (45) पत्नी राजकुमार, निर्मला देवी (46) पत्नी प्रभु, विद्यावती देवी (55) पत्नी नत्थू, रासमुनि देवी (50) पत्नी महेंद्र, तपीया देवी (60) पत्नी श्रीकिशुन, सुशीला देवी (55) पत्नी प्रेम, चालक उपेंद्र (25) पुत्र रामाश्रय, मंगनी (55) पत्नी गमबू गांव के पिकअप में बैठकर गणेश चतुर्थी पर स्नान करने के लिए थाना क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर स्थित छोटी गंडक नदी के उत्तर वाहिनी घाट पर जा रहे थे. पिकअप कसया-देवरिया मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौका टोला के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, जिससे वाहन में बैठे सभी लोग घायल हो गए.

उनकी चीख-पुकार सुनकर के आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को टेंपो व एंबुलेंस से तरकुलवा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर चालक उपेंद्र, मंजू देवी पत्नी रामाश्रय, मंजू पत्नी राजेंद्र, निर्मला, तपीया, मंगनी, को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि अन्य का उपचार सीएचसी पर हुआ. उधर घटना की सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन उर्फ मंटू कुशवाहा समेत ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. पुलिस पहुंची तब तक सभी घायल अस्पताल पहुंच गए थे.

Next Article

Exit mobile version