देवरिया: छठ पूजा पर खरीदारी के लिए जिद कर रही थी पत्नी, जेब में नहीं थे रुपए, गुस्से में पीटकर कर दी हत्या

देवरिया में एक युवक से उसकी पत्नी छठ की खरीदारी के लिए रुपए मांगने खेत में चली गई, जिससे वह भड़क गया. फिर उसने गांव वालों के सामने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों का कुछ साल पहले ही प्रेम विवाह हुआ था. आरोपी पति हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर रह रहा था.

By Sandeep kumar | November 21, 2023 11:11 AM

यूपी के देवरिया में एक युवक से उसकी पत्नी छठ की खरीदारी के लिए रुपए मांगने खेत में चली गई, जिससे वह भड़क गया. फिर उसने गांव वालों के सामने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मगर उसको बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. यही नहीं, लोगों ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी. इसके बाद आरोपी ने पत्नी का शव ट्रैक्टर के फॉर में बांध दिया. फिर 2 घंटे तक खेत की जुताई की. इसके बाद फॉर को खेत में छोड़कर ट्रैक्टर से घर गया. वहां से ट्रॉली लेकर आया. इसके बाद अकेले ही पत्नी का ‌शव ट्रॉली में डाला. करीब 12 घंटे गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घूमता रहा. फिर शव को जंगल में ले जाकर फेंका दिया और भाग गया. इसके बाद पुलिस को किसी तरह से सूचना मिली. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शव को कुशीनगर के जंगल से बरामद किया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, सुरौली थाना के सुकई परसिया गांव निवासी आलोक उर्फ विपिन सिंह दबंग किस्म का छवि है. वह शनिवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. इसके अलावा आस-पास गांव के अन्य लोग खेतों में काम कर रहे थे. दिन में करीब 3 बजे पत्नी खुशबू पहुंची और ट्रैक्टर रोकने का इशारा की. ट्रैक्टर रुकते ही छठ पूजा पर खरीदारी के लिए 3 हजार रुपयों की मांग की. इस पर आलोक भड़क गया. उसने पत्नी गालियां दीं. फिर रुपए देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. बात बढ़ गई और आलोक ने पीट-पीटकर खुशबू की हत्या कर दी. इसके बाद आलोक ने पहले ट्रैक्टर के फॉर में पत्नी की डेडबॉडी रखी और खेत जोतता रहा. इसके बाद वो फॉर को खेतों में छोड़कर ट्रैक्टर लेकर घर आया और फिर ट्राली बांधकर आया. यहां डेडबॉडी को ट्रॉली में डालकर में गांव में घूमता रहा. देर शाम वो ट्रैक्टर समेत गायब हो निकला. इसके बाद आलोक को लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित फुलवरिया चौराहे पर देखा गया था. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने उसका पीछा किया. मगर वह फरार हो गया. इसके बाद आलोक ने पत्नी का शव जंगल में फेंक दिया. फिर गांव लौटा. इसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी का शव कुशीनगर के एक जंगल में फेंकी है. इसके बाद पुलिस उसे लेकर वहां पहुंची. फिर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया.

दोनों की हुआ था प्रेम विवाह

पुलिस को विपिन ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था. लेकिन पड़ोस की रहने वाली खुशबू से जब से करीबी बढ़ी. तब से इसके लिए जीने मरने को तैयार था. उसके लिए गांव के ही युवक की हत्या कर दी. जेल से रिहा होने के बाद जब शादी हुई तो लगा कि सब ठीक हो जाएगा. दो साल तक खुशबू ने जो कहां वह मैंने किया. माता-पिता को छोड़ देवरिया में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर चलाकर उसकी सभी हसरतों को पूरा करता था. दोनों की एक बेटी है. इधर डेढ़ सालों से वह 300 रुपये रोज मांगने लगी. कमाई होती थी तो उसे रुपये देता था, लेकिन जिस दिन कमाई नहीं होती थी. उस दिन भी वह रुपये के लिए झगड़ा करने लगती थी. इसी बात को लेकर एक माह से गांव आकर रहने लगा और खेती किसानी करने लगा. उस दिन खेत में जब खुशबू पहुंची और 3000 रुपये की मांग करने लगी. उस समय जेब में रुपये नहीं थे और वह मानने को तैयार नहीं थी. इस लिए गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस से बचने के लिए उसकी लाश को कुशीनगर जिले के मझना नाला के पास ले जाकर फेंक दिया था.

मृतका के घर वालों ने नहीं दर्ज करवाया FIR

वहीं प्रेम विवाह से नाराज खुशबू के मायके वालों ने हत्या के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी. तहरीर के लिए मृतका के भाई का पुलिस इंतजार कर रही थी, लेकिन देवरिया आने के बाद उसका भी मोबाइल बंद हो गया. मृतका खुशबू की मां ने कहा कि वह तो पहले ही परिवार की नाक कटवा चुकी है, उससे हम लोगों का कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व में हत्या के एक मामले में जमानत पर है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. खेतों में पड़ा फॉर और ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: UP News: महिला अफसर के साथ हुए दुष्कर्म की कोशिश मामले में नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी, अखिलेश ने साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version