23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoria Murder Case : फतेहपुर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, दुबे-यादव परिवार से मिला, सरकार से CBI जांच की मांग की

उत्तर प्रदेश के चर्चित देवरिया हत्याकांड में सियासत तेज हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल फतेहपुर गांव पहुंचा. प्रेमचंद यादव के परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

गोरखपुर : देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी रंजिश के चलते सामूहिक नरसंहार का मामला, जिसमें दो पक्षों के छह लोगों की हत्या कर दी गई थी. समाजवादी पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचा. सपा नेता पीड़ित दोनों परिवार से मिला. हालांकि पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल को प्रेमचंद यादव के घर से करीब 6 किलोमीटर पहले बैरिया चौराहे पर ही रोक दिया गया था. इसके बाद कभी 20 मिनट तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस असमंजस में रहे की टीम को गांव के अंदर जाने दिया जाए या नहीं. बाद में देवरिया के डीएम ने प्रेमचंद यादव की घर की तरफ सपा के इन नेताओं को जाने दिया. देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी रंजिश में सामूहिक नरसंहार का मामला अब राजनैतिक तूल पकड़ने लगा है. जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पहले धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. उसी के प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों को मार दिया गया था. इसी मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित परिवारों से मिला. दोनों ही पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.

दोनों ही पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया

एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि बहुत ही हृदय विरादक घटना है. इसमें राजनिति नहीं होनी चाहिए. दोनों पीड़ित परिवार के साथ न्याय होना चाहिए. जो बुलडोजर चलाने की बात की जा रही है, वह कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. इस पूरे प्रकरण की जॉच सीबीआई से कराकर सच्चाई को सामने लाना चाहिए. जो भी दोषी अधिकारी- कर्मचारी हैं उन्हे भी सजा दिलाई जाए. मृतक के परिजनों को एक- एक करोड़ रुपए आर्थिक सहयोग शासन द्वारा दिलाई जाए . प्रेमचंद यादव और सत्य प्रकाश दुबे की परिवार वालों से मुलाकात के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल इस पूरे मामले में जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगा. प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद कनक लता सिंह, पूर्व विधायक गजाला लारी, पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय ,पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारीसपा जिला अध्यक्ष व्यास यादव प्रमुख रूप से शामिल थे.

Also Read: Deoria Murder Case : सीना चीर देगी नौ बीघा जमीन में छह लोगों की हत्या की कहानी, फतेहपुर छावनी में तब्दील
फतेहपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल, सपा- भाजपा आमने सामने

देवरिया हत्याकांड में सियासत गरमा गई है. भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आमने-सामने आ गए हैं. दोनों लोगों में बयानों से एक दूसरे पर हमला की होड़ मची हुई है. उधर पैमाइश के बाद तहसील की टीम ने प्रेमचंद यादव के मकान पर लाल पेंट का निशान लगा दिया है. तहसीलदार ने देर शाम ही दखली का आदेश पारित किया है. ऐसे में मकान समेत अन्य अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है. देवरिया जनपद की फतेहपुर गांव में वर्तमान में कर्फ्यू जैसा माहौल है बॉर्डर पर पुलिस कहना है गांव के सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव मैं आने जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें