Deoria News: अपराधियों में योगी की पुलिस का खौफ, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Deoria News: बदमाश कोतवाली में पहुंचकर हाथ जोड़कर कोतवाल का पैर पकड़ लिया और एनकाउंटर के भय से आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दो अपराधियों को जेल भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2022 8:08 PM

Deoria News: योगी सरकार में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आया है, जहां एक अपराधी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपराधी थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, देवरिया शहर के बजाजी गली में एचडीएफसी बैंक के लोन वसूली के लिए नामित सीएमएस संस्था के कर्मचारी लोन का पैसा वसूल करके कैश वैन के पास जा रहे थे, तभी बदमाशों ने एक कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. बदमाश ने असफल होने पर कर्मचारी को गोली मार दी. कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी कर्मचारी के साथ चल रहे गनर ने बदमाश के पैर में गोली मार दी.

Also Read: Varanasi News: आज से वाराणसी से बाई रोड बिहार और गाजीपुर-गोरखपुर जाना होगा महंगा, सफर से पहले जानें टोल
सीसीटीवी में घटना कैद

बदमाश को गोली लगते ही उसके बाकी साथी फरार हो गए थे. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन इसमें बड़ी बात यह है कि आरोपी पुरुषोत्तम जायसवाल ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया.

Also Read: Gorakhpur News: महंगा हुआ सफर, आज से टोल प्लाजा पर नई दरें लागू, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर
बदमाश ने किया आत्मसमर्पण

बदमाश कोतवाली में पहुंचकर हाथ जोड़कर कोतवाल का पैर पकड़ लिया और एनकाउंटर के भय से आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दो अपराधियों को जेल भेजा है, जिसमें एक आरोपी पुरुषोत्तम जायसवाल और दूसरा बैजनाथ सिंह है, जिसकी मिलीभगत से बदमाश ने लूट कांड की असफल कोशिश की थी. जिस बदमाश शिवम सिंह के पैर में गोली लगी है, वह और बैजनाथ सिंह दोनों मित्र हैं. दोनों ने मिलकर इस लूट कांड की योजना बनाई थी.

एसपी श्रीपति मिश्रा ने दी जानकारी

इस पूरे मामले में देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में 28 तारीख को बजाजी गली के पास एक असफल लूट का प्रयास हुआ था, जिस व्यक्ति से लूट की जा रही थी, उसके पास 25 लाख से अधिक की धनराशि थी. यह लूट उसी के साथी ने कराया था. पुलिस ने छानबीन की तो उसमें दो अभियुक्तों का नाम सामने आया. एक अभियुक्त को मौके पर ही गोली लगी थी.

एनएसए की ही सकती है कार्रवाई

जब पुलिस ने दबाव बनाया तो उसमें एक अभियुक्त पुरुषोत्तम जयसवाल ने थाना कोतवाली देवरिया में आत्मसमर्पण कर दिया, क्योंकि उसको यह डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी. इस घटनाक्रम में जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. सभी बदमाशों के विरुद्ध पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करने के बाद एनएसए की कार्रवाई करने के लिए भी प्रयासरत है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version