Deoria News: सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद के साथ असलहा लेकर चल रहे समर्थक, मुकदमा दर्ज
Deoria News: रुद्रपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद के जनसंपर्क के दौरान कुछ लोग असलहा लेकर चलते दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन की तरह कार्रवाई की है
Deoria News: देवरिया जनपद के रुद्रपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद हैं. रामभुआल निषाद के जन सम्पर्क के दौरान इनके साथ कुछ लोग असलहा लेकर चल रहे थे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की. इस बाबत एसपी ने कहा कि शस्त्रों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई भी हो रही है.
दरअसल, रुद्रपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है. रामभुआल निषाद के जनसंपर्क के दौरान कुछ लोग असलहा लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन की तरह कार्रवाई की है और जो असलहा धारी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. उनके असलहे के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी चल रही है. साथ ही पुलिस ने इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मीडिया से बात करते हुए देवरिया के एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने बताया कि मदनपुर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पार्टी के प्रत्याशी के साथ कुछ लोग उनके साथ पैदल चल रहे हैं. दो असलहा धारी भी उनके साथ चल रहे हैं. धारा 144 में किसी भी तरह का शस्त्र प्रदर्शन वर्जित है. इसमें संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करायी जा रही है तथा लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी कार्रवाई कराई जा रही है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर