profilePicture

देवरिया में सांप के डंसने से युवक की हुई मौत, महादेव का अवतार हूं मुझे काटो कहकर खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल

यूपी के देवरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जहां एक युवक शराब के नशे में धूत एक जहरीले सांप के साथ स्टंट करते नजर आ रहा. य़ह युवक कभी सांप के पुछ को पकड़कर घुमा रहा है, उसे खूब गाली दे रहा है.

By Sandeep kumar | November 6, 2023 10:20 AM
an image

यूपी के देवरिया में शराब के नशे में धुत युवक को जहरीले सांप से खिलवाड़ करना भारी पड़ गया. जहरीले सांप के डसने से युवक की मौत हो गई. अब इस घटना का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक सांप को कभी हाथ में लपेट रहा है तो कभी गले में. खुद को महादेव का अवतार बताते हुए वह सांप को काटने के लिए उकसा रहा है. बीच-बीच में युवक उसको मार भी रहा है. युवक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत दिख रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है. सांप के साथ खेलने के दौरान युवक को सांप डस लेता है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. हांलाकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

यह है पूरा मामला

दरअसल, खुखुंदू थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के नवका टोले निवासी रोहित जायसवाल (22) पुत्र राजेंद्र जायसवाल अपने छह भाइयों एवं एक बहन में सबसे छोटा था. उसकी शादी नहीं हुई थी. उसके माता-पिता सिलीगुड़ी में रहते हैं. अन्य भाई भी बाहर नौकरी करते हैं. रोहित खुद गांव पर रहकर मजदूरी करता था. अक्सर शराब भी पीता था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात शराब के नशे में उसने एक जहरीले सांप को पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा. वह उस जहरीले सांप को कभी गले में लपेटता तो कभी हाथ से उसके उस पर प्रहार करता. कभी सांप का मुंह अपनी जीभ पर रखकर डसने के लिए कहता. खुद को महादेव का अवतार बताते हुए बार-बार सांप को डसने के लिए उकसाया. वीडियो में युवक सांप को गाली भी देता सुनाई दे रहा है.

Also Read: UP News: काशी के मशहूर ‘पप्पू चाय वाले’ की तबीयत हुई खराब, PMO से हालचाल जानने के लिए आया फोन घटना का फोन से वीडियो भी बनवाया

युवक ने पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया. उसी दौरान सांप के डसने से उसकी मौत हो गई. इस घटना का 4 मिनट 38 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया गया कि उसने करैत सांप पकड़ा था. युवक की भाभी की सूचना पर एसआई अखिलेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि एक युवक ने सांप के साथ खेल कर जान गंवा दी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version