देवरिया में शिक्षक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए परिजनों को भी पीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

देवरिया में एक बुजुर्ग शिक्षक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला समुदाय विशेष से जुड़ा होने की वजह से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है.

By Sandeep kumar | September 3, 2023 6:57 PM

Lucknow: यूपी के देवरिया में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (रुद्रपुर) जिलाजीत ने रविवार को बताया कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नगरौली गांव के रहने वाले शिक्षक परशुराम (65) शनिवार रात लगभग 10 बजे गांव लौट रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर उनका विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई.

जिलाजीत के मुताबिक, इस घटना में परशुराम की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा कृष्ण चंद (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिलाजीत के अनुसार, इस वारदात में मृतक का एक अन्य पुत्र रवि शंकर और पुत्री पिंकी व रिंकी भी घायल हो गईं.

गांव में पुलिस बल तैनात

उन्होंने बताया कि मामला एक विशेष समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिलाजीत ने बताया कि पुलिस ने मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पांच दिन से लापता किशोर का शव नदी में उतराता मिला

देवरिया के बरियारपुर में पांच दिन पहले पढ़ने गए छात्र का शव गंडक नदी में उतारता मिला. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. विधायक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बढ़ाया.

दरअसल, बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरौरा गांव निवासी अच्छेलाल प्रसाद का पुत्र बुलबुल (13 वर्ष) सातवीं कक्षा का छात्र था. 28 अगस्त को वह घर से गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गया था. बुलबुल स्कूल बैग विद्यालय में ही छोड़कर अन्य छात्रों के साथ बेलवनिया उर्फ हासिमचक में डीह बाबा का मेला देखने चला गया. वहां से घर फोन कर बताया कि मैं बेलवनिया आ गया हूं. बुलबुल के शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए और उसे ढूंढने लगे, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.

गुजरात में काम कर रहे पिता अच्छे लाल भी सूचना पाते ही 29 अगस्त को गुजरात से घर के लिए रवाना हो गए. शनिवार को गंडक नदी के बेलवनिया गांव के सामने ग्रामीणों ने नदी में शव उतराता देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त बुलबुल के रूप में हुई. उसका जूता नदी के किनारे पर मिला. 5 दिन पूर्व गायब बुलबुल नदी तक कैसे पहुंचा यह एक पहेली बना हुआ है.

बुलबुल का शव मिलने की सूचना पर मां बिंदु देवी और भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बरियारपुर थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले लापता छात्र बुलबुल का शव नदी में उतराता हुआ पाया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Next Article

Exit mobile version