झारखंड के लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में 9 मृतक के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा, DC ने भुगतान की दी स्वीकृति
लोहरदगा में डीसी ने जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में कई निर्देश दिए हैं. सड़क दुघटना में कुल नौ लोगों के मृतकों के आश्रितों को मुआवजा समेत कोरोना काल में मृतक के आश्रितों को मुआवजा, चक्रवाती तूफान में हुए फसल नुकसान की भरपायी की स्वीकृति प्रदान की.
Jharkhand News: लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटना में मृत कुल नौ लोगों के आश्रितों को आपदा के तहत मुआवजा भुगतान
की स्वीकृति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
चक्रवाती तूफान से नुकसान हुए फसल के लिए किसानों को मुआवजा
पिछले साल चक्रवाती तूफान से हुए फसल नुकसान के तहत मुआवजा के तौर पर कुडू और किस्को अंचल को कुल 15 लाख 61 हजार 182 रुपये भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं, चक्रवाती तूफान से क्षतिग्रस्त मकान/पुर्ननिर्माण/मरम्मति के लिए किस्को, भंडरा एवं कैरो अंचल को कुल 01 लाख 53 हजार रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई.
कोरोना महामारी से मृतक के आश्रितों को मुआवजा की स्वीकृति
कोविड-19 महामारी की वजह से मृत लोगों के मामले में सिविल सर्जन कार्यालय से जांचोपरांत सत्यापित कर आपदा प्रबंधन विभाग, लोहरदगा को भेजे गये कुल 13 लोगों के मामले में आश्रितों को भुगतान किये जाने से संबंधित स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही सिविल सर्जन, लोहरदगा को निर्देश निदेश या गया कि अन्य छूटे हुए मृतकों की भी सूची सत्यापित कर जल्द उपलब्ध करायी जाए, ताकि उनके परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जा सके.
वज्रपात की घटनाओं वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश
बाढ़/नदियों में जलस्तर आदि से खतरा होने की स्थिति में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को पूर्व में ही बरती जानेवाली आवश्यक सावधानियों से संबंधित पत्र दिये जाने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, लोहरदगा को दिया गया. वहीं, वज्रपात के संबंध में निर्देश दिया गया कि वैसे क्षेत्र जहां बीते वर्षों में नियमित रूप से वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं, वैसे क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वैसे जगहों पर तड़ित चालक को इनस्टॉल किया जा सके.
एंटी वेनम की उपलब्धता हो सुनिश्चित
इस बैठक में सिविल सर्जन, लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि सर्पदंश से बचाव के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करें. एंटी वेनम का इस्तेमाल करने वाले चिकित्सकों को इसका सही तरीका पता हो, आवश्यक हो तो इसके लिए सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जाए. आज की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुशील टुडू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.