9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में बोले- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विपक्ष कुर्सी के लिए और देश के लिए लड़ रहे मोदी

डिप्टी सीएम ने भृगु बाबा की जयकारा के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि देश को आजादी में पहले आजाद होने वाले बागी बलिया की आवाज पूरे देश में गूंजती है. मोदी सरकार ने पूरे दुनिया में भारत की ताकत को बढ़ाया है.

बलिया. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड पहुंचे थे. हल्दीरामपुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कालेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष कुर्सी के लिए लड़ रहे है. देश के प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए लड़ रहे है. मोदी सरकार ने पूरे दुनिया में भारत की ताकत को बढ़ाया है. देश को गुलाम रखने वाले इंग्लैंड को पछाड़कर आज भारत दुनिया का पांचवा आर्थिक महाशक्ति बन चुका है और 2047 में भारत दुनिया का तीसरा महाशक्ति बन जायेगा.

विपक्ष बौखला गए

विपक्ष बौखला गए हैं. उन्होंने चुटकी लिया कि बिहार में विपक्ष कुर्सी के लिए इकट्ठा होते है और दूल्हा का पता ही नहीं होता है. जिसके लिए कुर्सी की लड़ाई हो रही है. उन्होंने सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के कार्यों की सराहना की. डिप्टी सीएम ने भृगु बाबा की जयकारा के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि देश को आजादी में पहले आजाद होने वाले बागी बलिया की आवाज पूरे देश में गूंजती है, इसलिए बलिया से बीजेपी के पक्ष में आवाज मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 के मध्य में रामलला के मंदिर का लोकार्पण होगा. तंज कसा कि जो कहते थे मंदिर बनाएंगे और तारीख नहीं बताएंगे.

मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू

मंदिर में दर्शन करने जाएगे. लेकिन उन्हें बलिया के लोगों को याद दिलाना होगा. कारसेवकों पर गोली क्यूं चलवाई. आज यूपी के 92 फीसदी राजकीय स्कूल कायाकल्प योजना के कारण प्रदेश के प्राइवेट स्कूल से बेहतर है. नई शिक्षा नीति से पढ़ाई बेहतर हुआ है. गांव में प्रधान का कार्यालय अब जनपद के डीएम कार्यालय से बेहतर है और हाईटेक है. प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज बन चुके है. बलिया में भी कुछ दिनों में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के भय से सुरक्षा मिला है. यह बदलता भारत है. दुनिया में दो ही देश विरोधी के घर में घुस कर जवाब देता है. आज ताकतवर देश के साथ भारत खड़ा है.

स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ है व्यापक सुधार: डिप्टी सीएम

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बलिया में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा. वर्तमान में प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है. बिल्थरारोड क्षेत्र के हल्दीरामपुर में आयोजित एक जनसभा में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर कल्याणकारी योजनाएं आज धरातल पर दिख रही है. हर गरीब को पक्का मकान और किसान को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री ने निःशुल्क अनाज देने के साथ हर व्यक्ति की चिंता की.

Also Read: बलिया में ग्राम प्रधान के परिजनों पर FIR दर्ज, गरीब के घर में तोड़फोड़ करने का वीडियो हुआ था वायरल
योगी सरकार ने सभी वादा किया पूरा

डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा का पूरा ध्यान है. इसी का परिणाम है कि लोग इस सरकार पर अपना भरोसा भी जता रहे हैं. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अपना हर किया हुआ वादा पूरा कर रही है. आम जनता की हर सुविधाओं का ख्याल रख रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य हर विकास के क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम में सांसद (बलिया) वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद (सलेमपुर) रविन्द्र कुशवाहा, सांसद (गोरखपुर) रवि किशन, विधायक (बांसडीह) केतकी सिंह, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम सीमा पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें