21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: समीक्षा बैठक में अफसरों को गैरहाजिर देख खफा हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बोले- मीटिंग को बना रखा मजाक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन में शहर के विकास को लेकर अफसरों के साथ मे समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान नदारद रहे अफसरों पर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई.

Kanpur : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन में शहर के विकास को लेकर अफसरों के साथ मे समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान नदारद रहे अफसरों पर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा की बैठक में अधिकारी क्या शादी का व्यवहार लेने आए हैं क्या? कोई अफसर कानून से बढ़कर नहीं, मीटिंग का मजाक बना रखा है.

उन्होंने कहा कि काम नहीं करना, तो नौकरी छोड़ दें. उन्होंने मौके पर ही डीजीपी, एसीएस ऊर्जा और प्रमुख सचिव गृह को फोन कर शिकायत करते हुए कहा कि जवाब-तलब करने के निर्देश दिए.

फोन पहुंचते ही भागे अफ़सर

अपर सचिवों का फोन पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, केस्को एमडी मीटिंग में पहुंचे. मीटिंग में पहुंचते ही सभी अधिकारियों ने डिप्टी सीएम से माफी मांगी. लेकिन शासन में शिकायत होने के बाद भी केडीए वीसी अरविंद सिंह, सेतु निर्माण निगम अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर मीटिंग में नहीं पहुंचे. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगने को कहा है. सही जवाब न मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Also Read: कानपुरः 655 करोड़ में बदलेगा कानपुर सेंट्रल का कायाकल्प, तीन साल में बनकर तैयार होगा विश्वस्तरीय स्टेशन
डिप्टी सीएम ने सपा पर कसा तंज

विकास कार्यों की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लखीमपुर में सपा की मीटिंग और अखिलेश यादव के रोड शो पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा कुछ भी कर ले, उसका जनाधार खत्म हो चुका है. प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से सपा को किनारे लगा दिया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें