डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- विपक्ष को किसी काम को अपना बताने की बीमारी हो गई है

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को किसी काम को अपना बताने की बीमारी हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 6:03 PM
an image

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर धाम के निर्माण को लेकर उन्होंने हर्ष जाहिर किया. डिप्टी सीएम ने अमूल प्लांट को लेकर की जा रही टिप्पणियों को लेकर कहा कि विपक्ष को किसी भी कार्य को अपना बताने की मानसिक बीमारी हो गई है.

जनविश्वास यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी पर जनता ने 2014 से जितना विश्वास जताया है, उसको लेकर जनविश्वास यात्रा निकाली जा रही हैं. इसके तहत जनता के 2014 के विश्वास को 2022 के चुनाव में और भी मजबूती से व्यक्त किया जा सके, इसका विश्वास जताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है.

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा, कांग्रेस लुटेरों की पार्टी, मुलायम सल्तनत के अंतिम सुल्तान अखिलेश यादव

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी सरकार ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है. डिप्टी सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया.

Also Read: UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सारे गठबंधनों को धूल चटाना है और कमल खिलाना है

इससे पहले, कानपुर में सपा नेता व इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के घर आईटी के द्वारा मारे गए छापे में 150 करोड़ की राशि मिलने पर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, समाजवाद का मतलब लूटवाद है क्या. ग़रीबों को लूटने वालों को याद नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है. न खाऊंगा, न खाने दूंगा. जो खाया वह भी निकल कर ग़रीबों को समर्पित कर दूंगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Exit mobile version