UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सारे गठबंधनों को धूल चटाना है और कमल खिलाना है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व के चुनावों ने साढ़े गठबंधनों को ध्वस्त करने का काम किया है. सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों एक हो जाएं तो भी इन्हें धूल चटाना है और कमल खिलाना है.
Shahjahanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ शाहजहांपुर ही नहीं, पड़ोसी जिला हरदोई व यूपी के अन्य जिले भी लाभान्वित होंगे. गंगा एक्सप्रेसवे से यूपी ही नहीं देश की अर्थव्यवस्था भी नई ऊंचाई पर पहुंचेगी.
2022 में फिर से कमल खिलाना है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व के चुनावों ने साढ़े गठबंधनों को ध्वस्त करने का काम किया है. 2022 में 2017 से बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लेकर जाना है. सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों एक हो जाएं, तो भी इन्हें धूल चटाना है और कमल खिलाना है. भाजपा की सरकार बनाना है.
Also Read: Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भेजा नोटिस, राज्य सरकार से भी मांगा जवाब
सपा सरकार को गुंडे-माफिया चला रहे थे
केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार को गुंडों और माफियाओं ने अपने हाथ में ले लिया था. योगी की सरकार में माफिया या तो जेल में हैं, या ऊपर पहुंच गए. जनता और कानून का राज है. माफिया और गुंडों के मन में डर है. माताओं और बहनोंं में विश्वास पैदा हुआ है.
विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि जनता ने 2017 में 325 सीटें जिताकर विधानसभा भेजा था. इस बार 2022 के चुनाव में 350 सीटें जिताकर पूर्ण बहुमत व प्रचंड सरकार बनाने के लिए एकजुट होना होगा. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करना है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली