25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, माघ मेला को लेकर दिए सख्त निर्देश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज पहुंचकर पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने माघ मेला को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश दिए.

Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने परेड ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने मेला प्राधिकरण सभागार प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संगम की रेती पर प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेला कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सभी तैयारियों को निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल निगम, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा माघ मेला के दृष्टिगत की जाने वाली व्यवस्थाओं के बाबत बिंदुवार जानकारी हासिल की तथा अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह माघ मेला के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर सभी तरह के प्रबंध करें.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा कल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

डिप्टी सीएम ने पांटून पुलों के निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय के अंदर हर हाल में पूरे कर लिए जाएं. लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि लगभग 3 पुल पांटून पुल तैयार हो चुके हैं, पूरी कोशिश है कि दिसंबर माह में ही सभी कार्य पूरे हो जाएं. सर्विस रोड, मेन रोड आदि के कार्यों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

Also Read: UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सारे गठबंधनों को धूल चटाना है और कमल खिलाना है

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेले में स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कुंभ मेले की तरह ही माघ मेले में स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए जाएं. उन्होंने कल्पवासियों के दृष्टिगत भी की जाने वाली तैयारियों की जानकारी हासिल की और कहा कि व्यवस्थाओं को इस तरह से अंतिम रूप दिया जाए कि किसी भी स्नानार्थी, कल्पवासी व श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

बैठक के दौरान फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मेला अधिकारी शेषमणि पांडे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता किशोर कुमार पाहुजा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें