15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले- हादसे में साजिश होती तो सेना नहीं छोड़ती

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे.

Agra News: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्‍टर हादसे के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इस हादसे में आगरा शहर ने आपने जाबांज लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को खो दिया. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे आगरा पहुंचे. डिप्टी सीएम ने विंग कमांडर के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि दु:ख की घड़ी में हम और हमारी सरकार आपके साथ है. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की.

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य स्टाफ की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर आगरा के सरन नगर निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे. वे भी हादसे में शहीद हो गए. शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर में कोहराम मचा हुआ है. पिता सुरेंद्र सिंह, मां सुशीला देवी, बहन और रिश्तेदारों का हाल बेहाल है. सभी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.

Also Read: CDS Bipin Rawat Chopper Crash: आगरा के लाल ने संभाली थी हेलीकॉप्टर की कमान, बुझा घर का इकलौता चिराग

परिवार को सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा स्थि विंग कमांडर के आवास पर पहुंचे. उन्होंने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान से करीब 3 मिनट तक बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और पार्टी उनके साथ है. उनके परिवार को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Also Read: डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आए थे सीडीएस बिपिन रावत, कॉरिडोर को लेकर की थी चर्चा

परिवार से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की असमय निधन ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. मुझे आज आगरा में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया और परिवार के पास आये हैं.

डिप्टी सीएम ने बताया कि सूचना के आधार पर आज शाम तक शव आने की संभावना भी है. हम सब इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हुए हैं. हेलीकॉप्टर हादसे में किसी साजिश की संभावना पर उन्होंने कहा आप लोग भारत की सेना पर गर्व करिए और भरोसा रखिये. हालांकि इस मामले पर कुछ बोलना सही नहीं है, लेकिन फिर भी आप समझिए कि अगर भारतीय सेना के साथ कोई साजिश होती तो क्या सेना उसे छोड़ देती.

Also Read: सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश, सामने आया हादसे से ठीक पहले का Video

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें