Loading election data...

अखिलेश यादव सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे- केशव मौर्य

उन्नाव में दलित युवती की हत्या के बाद इन-दिनों सियासत गरमा गयी है. अब डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर मामले की कड़ी निंदा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 7:25 PM

Prayagraj News. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर उन्नाव में सपा नेता के खेत में दलित लापता युवती का शव बरामद होने के मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा, जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी, तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे, नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे. आखिर में लिखा कि जांचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे.

गौरतलब है कि उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब थी. गुरूवार को लापता युवती की लाश उन्नाव के कब्बा खेड़ा गांव में सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता फतेह बहादुर सिंह के खेत में बरामद हुई. मृतक युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के सिर में चोट के निशान मिलने की बात सामने आ रही है.


Also Read: योगी आदित्यनाथ ने पिछले 5 सालों में गरीब का किया कल्याण, जनता दिल खोलकर करेगी मतदान- अनुराग ठाकुर
पीड़िता की मां ने गुमशुदगी का दर्ज करवाया था मामला

इस संबध में मृतक युवती की मां ने सपा के पूर्व राज्यमंत्री और सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व. फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए 8 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला गरमाने के बाद पुलिस ने आरोपित सपा नेता के बेटे राजोल सिंह को ने 25 जनवरी को राजोल सिंह को जेल भेज दिया था. 4 फरवरी को पुलिस ने राजोल सिंह को पीसीआर रिमांड पर लेकर इस संबध में पूछताछ भी की थी.

Also Read: यूपी में हम फिर भगवा लहराएंगे, संतों की नगरी को बाबा जी चलाएंगे, बरेली में भाजपा के मंचों की गूंज

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version