बिरसा मुंडा के वंशज को मिला सम्मान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासियों के बारे में कही ये बात
jharkhand news: ग्रामीणों के बीच विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से SSB की 26वीं बटालियन खूंटी के उलिहातू पहुंची. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा को सम्मानित किया, वहीं ग्रामीणों के बीच कई सामग्रियों का वितरण भी किया.
Jharkhand news: भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में SSB 26वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जहां भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा को सम्मानित किये, वहीं दर्जनों गांवों के असहाय, वृद्ध और महिलाओं के बीच सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर लालटेन, रेडियो सेट, प्रेशर कुकर, स्कूली बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक सहित अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया.
खूंटी की तरह कई जगहों पर रहते हैं आदिवासीइस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि खूंटी की तरह कई जगहों पर आदिवासी हैं. कहा कि मैं अरुणाचल प्रदेश गया था. वहां झारखंड से भी अधिक जंगल और पहाड़ है. अरुणाचल प्रदेश पूरा आदिवासी क्षेत्र है. वहां के आदिवासी भी जंगल और पहाड़ों में रहकर खुश रहते हैं. देश के अंतरराष्ट्रीय सीमा में सेना के साथ वहां के आदिवासी देश को सुरक्षित करने में लगे रहते हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा उलगुलान के नायक थे. उन्होंने डोंबारी पहाड़ से लोगों का आह्वान कर लड़ाई लड़ा. खूंटी के मुंडाओं का बहुत बड़ा इतिहास और पृष्ठभूमि रहा है. मुंडाओं की भाषा बहुत समृद्ध है. कहा कि हमारे गांव का पूरा अधिकार ग्रामसभा के पास है. ग्रामसभा से ग्राम पंचायत और जिला परिषद तक पहुंचता है. कौन-सी योजना हमें अपनाना है यह ग्रामसभा में तय होता है.
Also Read: 210 परिवार को मिलेगा आवास, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम आवास योजना का किया शिलान्यास भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पणइससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा में माल्यार्पण किया और उनके वंशजों से मुलाकात किया. मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. वहीं, चिकित्सा शिविर में 300 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच तथा 300 मवेशियों की जांच की गयी.
एसएसबी 26वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट वैभव सिंह परिहार ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच विश्वास स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास करती है. नक्सलवाद का तांडव झेल चुके अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में अब शांति महसूस की जा रही है. मौके पर एसपी आशुतोष शेखर, डीएफओ कुलदीप मीणा, एएसपी अभियान रमेश कुमार, कमांडेंट चिकित्सा उर्मिला गारी, कमांडेंट पशु चिकित्सा जेके शर्मा, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, वीएस परिहार, विकास जायसवाल, तर्निष कुमार, भोलानाथ, राजन आपटा सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.