नेताजी सुभाष की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनायेगी बंगाल सरकार, ममता का एलान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के महापुरुषों को अब आगे किया जा रहा है. यही वजह है कि रवींद्रनाथ टैगोर के बाद अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को आगे किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ (Desh Nayak Diwas) के रूप में मनाया जायेगा. नेताजी की 125वीं जयंती की तैयारियों के लिए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी ने यह घोषणा की.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के महापुरुषों को अब आगे किया जा रहा है. यही वजह है कि रवींद्रनाथ टैगोर के बाद अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आगे किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. नेताजी की 125वीं जयंती की तैयारियों के लिए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी ने यह घोषणा की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं की ओर से बंगाल के महापुरुषों को आदर दिये जाने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसी हथियार से केंद्र में सत्तारूढ़ दल को मात देने की चाल चली है. पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी इस बात पर जोर दे रही हैं कि महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन यानी 23 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया जाये.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को इस साल ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनायेगी.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि आजादी के बाद हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है. मैंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि नेताजी की जयंती (23 जनवरी) के दिन राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की जाये. यह मेरी मांग है.’
'Desh Nayak Diwas' will be observed in the state on 23rd January, the birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose: West Bengal CM Mamata Banerjee https://t.co/A85Of3tQKz
— ANI (@ANI) January 4, 2021
ममता बनर्जी ने कहा है कि 23 जनवरी को कोलकाता में श्याम बाजार से नेताजी की प्रतिमा तक दिन में 12:15 बजे पुलिस बैंड के साथ एक रैली निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड में नेताजी की जीवनी पर आधारित एक टैब्लो का भी प्रदर्शन किया जायेगा.
Posted By : Mithilesh Jha