16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Partineeti Chopra और Raghav Chaddha के जैसा उदयपुर में करना चाहते हैं शादी,तो ये हैं अच्छे Wedding Destination

Parineeti-Raghav Wedding, Destination Wedding in Udaipur: इन दिनों उदयपुर लोगों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग कीपसंद बन गया है. लेकिन यहां शादी के बारे में सोचने से पहले उन्हें बजट से जुड़ी चिंताएं सताने लगती हैं कि कहां, कैसे, कितना खर्चा आ सकता है.

  • उदयपुर लोगों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की पसंद बन गया है

  • हम आपको उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के दौरान होने वाले खर्चों के बारे में बताते हैं

  • उदयपुर में बहुत सारे ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन होटल्स रिजॉर्ट्स अवेलेबल है

Parineeti-Raghav Wedding, Destination Wedding in Udaipur: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन उदयपुर में 23-24 सितंबर को होने वाले हैं. 24 सितंबर को सेहराबंदी के बाद दोपहर को शादी होगी. उसके बाद शाम को रिसेप्शन रखा गया है. इन दिनों उदयपुर लोगों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की पसंद बन गया है. लेकिन यहां शादी के बारे में सोचने से पहले उन्हें बजट से जुड़ी चिंताएं सताने लगती हैं कि कहां, कैसे, कितना खर्चा आ सकता है. अगर आपका भी कुछ इसी तरह का सवाल है तो चलिए आज हम आपको उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के दौरान होने वाले खर्चों के बारे में बताते हैं.

Also Read: अगले साल से पासपोर्ट मुक्त हो जाएगा Singapore का Changi Airport, जानें इस हवाई अड्डे में क्या है खास

जानें उदयपुर क्यों है खास

अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर राजस्थान के उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है. भारत में टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक उदयपुर में आप अपनी शादी को एक परफेक्ट रॉयल लुक दे सकते हैं. उदयपुर स्थित देवीगढ़ किला और लेक पैलेस शादी के लिए कई लोगों की पहली पसंद है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म “ये जवानी है दीवानी” की शादी के सीन लेक पैलेस में ही शूट किए गए थे. इसके अलावा यहां अन्य कई ऐसी जगह है, जहां आप अपनी ड्रीम वेडिंग आयोजित कर सकते हैं.

उदयपुर की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

वैसे तो उदयपुर में बहुत सारे ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन होटल्स रिजॉर्ट्स अवेलेबल है, जहां आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं जैसे कि विरासत विवाह स्थल, फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू, लीला पैलेस, ओबेरॉय उदयविलास, जगमंदिर महल, फतेहपुर प्रकाश, चुंडा पैलेस, देवीगढ़ पैलेस, रामबाग पैलेस इत्यादि.

इनमें से कुछ की डिटेल्स हम यहां आपका अपने आर्टिकल में दे रहे हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार बजट के हिसाब से अपना वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर सकते हैं.

विरासत विवाह स्थल

उदयपुर विरासत और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां ऐसे बहुत से महल है, जो सदियों से अधिक पुराने हैं और अब इन महिलाओं को विरासत विवाह स्थल के रूप में बदल दिया गया है. यह जितने प्राचीन है उतने ही खूबसूरत और अपनी इसी खूबसूरती की वजह से यह वेन्यू हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

ऐसे कई पैलेस हैं, जहां आपको अपने बजट और लोकेशन के हिसाब से वेडिंग डेस्टिनेशन की जगह मिल जाएगी. यहां आपको डेकोरेशन खाने पीने से संबंधित सारी फैसिलिटी आराम से मिल जाएंगी. लेकिन यहां रुकने की जगह काफी कम मिलती है. तो अपना वेडिंग वेन्यू डिसाइड करने से पहले एक बार उसकी पूरी जानकारी जरूर ले.

Also Read: Canada के लोगों की भारत में नो एंट्री, मोदी ने किया वीजा सर्विसेज सस्पेंड

फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू

ऐतिहासिक महलों के अलावा उदयपुर में ऐसे बहुत से फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू अवेलेबल है, जो आधिकारिक तौर पर ऐतिहासिक महल नहीं है. लेकिन इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह किसी ऐतिहासिक महल से कम नहीं लगते. यहां का खर्चा आपको विरासत विवाह स्थल के खर्चे से काफ़ी कम पड़ेगा. अपने शानदार लुक को लेकर यह वेडिंग वेन्यू भी काफी चर्चा में रहते हैं. इनमें से कुछ जगह बेहद फेमस है, जैसे लीला शेरटन, चुंडा पैलेस आदि. यह फाइव स्टार वेन्यूज आपको आउटडोर और इंडोर दोनों लोकेशंस के साथ रूम और सूट दोनों अवेलेबल कराते हैं.

जग मंदिर महल

उदयपुर का फेमस जग मंदिर महल जो की पिछोला झील से घिरा हुआ है. किसी समय मेवाड़ के राजा महाराणा की छुट्टियां बिताने का स्थान रहा है जो कि आज वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता है.

Ezoic

इस जगह पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियां हो चुकी हैं. यह वेडिंग डेस्टिनेशन एक वाटर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. पानी के बीचोंबीच यह जगह अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ती है.

देवीगढ़ पैलेस

अरावली रेंज की पहाड़ियों के बीच स्थित देवीगढ़ पैलेस एक बहुत ही सुंदर महल है और उदयपुर की शानदार रिसोर्ट में से एक है. यहां पर आपको बहुत सारी सुविधाओं के साथ 39 लग्जरी सूट अवेलेबल हो जाएंगे. रिसेप्शन, पूल और स्वीट के साथ यह रिसॉर्ट आधुनिकता और ट्रेडिशन के मिश्रण के रूप में देखा जाता है.

फतेह प्रकाश

यह महल शादी विवाह आदि के कार्यक्रमों के लिए महाराजा फतेह सिंह द्वारा बनवाया गया था. पति प्रकाश महल पूरी तरह से शाही वस्तुओं चित्र आदि की सजावट से भरा पड़ा है. यहां पारंपरिक राजस्थानी तस्वीर है मुख्य आकर्षण का केंद्र है. पिछोला झील के किनारे स्थित फतेह प्रकाश महल उदयपुर की सबसे शानदार महलों में से एक है.

यहां आप अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर सकते हैं इस महल को आधुनिकता के हिसाब से भी डेकोरेट किया गया है ताकि आप यहां जाकर पुराने समय और आज के समय की चीजों के साथ तालमेल बिठाकर उदयपुर की खूबसूरत महल का आनंद ले सके.उदयपुर में रुकने की जगह

चाहे आप उदयपुर घूमने निकले हो या वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर रहे हो या फिर किसी की मैरिज अटेंड करने पहुंचे हो यदि आप यहां रुकना चाहते हैं तो, आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होंगे. उदयपुर में ऐसी बहुत से होटल, रिजॉर्ट्स, 5 स्टार होटल उपलब्ध है, जहां आप रुक कर उदयपुर की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.

उदयपुर में रुकने के लिए होटल्स, रिजॉर्ट्स और हॉस्टल जैसे बहुत सारी जगह स्थित है, जो कि काफी फेमस है और यहां रुक कर आप उदयपुर की नजाकत का आनंद ले सकते हैं. इन जगहों में बैकपैकर पांडा, जॉस्टल उदयपुर, बंजारा हॉस्टल, मुश्तैश हॉस्टल, हॉस्टल क्रॉल, गोस्टॉप्स उदयपुर, बंक्यार्ड हॉस्टल उदयपुर, जिप्सी चाइल्ड लेक हॉस्टल जैसी जगह उपलब्ध है.

उदयपुर कैसे पहुंचे?

उदयपुर पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनों सुविधाओं में से किसी का भी यूज कर सकते हैं. यहां हम आपको सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से उदयपुर कैसे पहुंचे इसकी जानकारी देंगे.

सड़क मार्ग

उदयपुर पहुंचने के लिए आप किसी भी स्टेट से उदयपुर के लिए सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. आप बस द्वारा या अपने वाहन से भी उदयपुर पहुंच सकते हैं. राजस्थान का सड़क नेटवर्क सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है, तो आपको यहां पहुंचने में कठिनाई नहीं होगी.

रेल मार्ग

यदि आप अपने बजट के अनुसार चलना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है उदयपुर रेल गाड़ियों के माध्यम से सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. जयपुर और दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए ट्रेन के माध्यम से आपको लगभग 7 से 8 घंटे लगेंगे. सामान्य ट्रेनों के अलावा भी आप पैलेस ऑन व्हील की सवारी करके उदयपुर पहुंच सकते हैं.

हवाई मार्ग

उदयपुर का अपना घरेलू हवाई अड्डा भी है. आप इसके माध्यम से आसानी से उदयपुर पहुंच सकते हैं. लगभग सभी प्रमुख भारतीय एयरलाइंस उदयपुर के लिए उड़ाने भरती हैं.

उदयपुर में प्रसिद्ध और स्थानीय भोजन

उदयपुर में ज्यादातर आपको शाकाहारी तीखा और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. राजस्थान का फेमस दाल बाटी चूरमा उदयपुर का भी फेमस स्थानीय भोजन है. इसके साथ ही उदयपुर की अंडा भुर्जी बहुत फेमस है. यदि आप उदयपुर आते हैं, तो यहां की उबला अंडा भूर्जी खाना ना भूले. इसके अलावा भी यहां बहुत से ऐसे स्वादिष्ट व्यंजन है, जिनका स्वाद जरूर चखना चाहेंगे जैसे –

  • उदयपुर की कचौरी

  • उदयपुर की दाबेली

  • मिनी मिर्ची वड़ा

  • उदयपुर का फलूदा

  • हरि मिर्च चाय आदि

  • उबला अंडा भुर्जी

  • दाल बाटी चूरमा

  • बटर चीज मैगी

  • फालूदा

  • कुल्हड़ कॉफी

  • चॉकलेट न्यूटेला इत्यादि

उदयपुर की वेडिंग डेस्टिनेशन में खर्चा

यदि आप उदयपुर में किसी अच्छे से होटल या रिसॉर्ट या पहले इसको अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं, तो कम से कम चार लाख से लेकर दस लाख तक आपका खर्चा सकता है. यदि हम ऐतिहासिक महलों की बात करें तो, यह खर्चा यहां 12 से 15 लाख हो जाएगा.यदि आप इसमें फूलों की सजावट को ऐड करते हैं तो, यह आंकड़ा बढ़ जाएगा. यदि हम फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू की बात करें तो यही खर्चा वहां 1000000 से 1500000 के बीच जाएगा और यदि इस पर आप किसी तरह की खास सजावट या मंडप सेट वगैरा कराना चाहते हैं तो खर्च थोड़ा बढ़ जाएगा.

जगमंदिर महल की बात करें तो यहां 100 मेहमानों के लिए पर डे के हिसाब से खर्चा 12 से 1500000 रुपए तक का है पर यदि आप किसी ऐतिहासिक महल में रुकना चाहते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से किराया 25000 से ₹30000 तक लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें