Dev Anand Death Anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल

हिंदी सिनेमा के एवरग्रीन सितारे देव आनंद की आज पुण्यतिथि है.3 दिसंबर 2011 को उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद उनका चेहरा दिखाया नही गया,क्योंकि वो चाहते थे कि लोग उन्हें उसी चेहरे से याद करें जैसे उनको हमेशा स्क्रीन पर दिखाया गया था.आपको बताते है उनकी ऐसी फिल्में, जिसे देखना आज भी दर्शक पसंद करते हैं.

By Divya Keshri | December 3, 2023 7:10 AM
undefined
Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 10

मुल्क राज आनंद की कहानी ‘द वेफरर’ पर आधारित फिल्म राही ब्रीटिश कौलोनिस्ट और भारतीयों के रिशते को दर्शाती है. फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया था.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 11

फिल्म पेइंग गेस्ट एक रोमांटिक कॉमेडी है. इस फिल्म में नूतन और देव आनंद की जोड़ी ने सबको दीवाना बना दिया था.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 12

फिल्म काला पानी में देवानांद द्वारा एक लड़के का किरदार निभाया गया है, जो अपने कैदी पिता को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता है. इस फिल्म में उनके साथ मधुबाला और नलिनी जयवंत भी हैं.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 13

राज खोसला की निर्देशित फिल्म बंबई का बाबू एक शानदार म्यूजिकल थ्रिलर है. इस फिल्म में देवानंद के साथ सुचित्रा सेन ने काम किया है.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 14

फिल्म हमदोनों में देव आनन्द दो भूमिकाओं में हैं और इसमें नन्दा, साधना और लीला चिटनिस भी हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही है.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 15

विजय आनंद की निर्मित फिल्म ज्वेल थीफ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में देव आनंद के साथ अशोक कुमार, वैजयंती माला भी हैं.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 16

जॉनी मेरा नाम की कहानी दो बिछड़े भाइयों की जो बचपन में बिछड़ जाते हैं, जिनका किरदार देव आनंद और प्राण निभा रहे हैं. इस फिल्म का गाना ‘पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले’ झूठा ही सही आज भी लोगों की जबान पर है.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 17

फिल्म तेरे मेरे सपने रोमांस और ड्रामा का एक कौंबो है. इस फिल्म में देव आनंद के साथ, मुमताज, हेमा मालिनी और विजय आनंद हैं.

Dev anand death anniversary: देव आनंद के फैंस को जरूर देखनी चाहिए उनकी ये 10 फिल्में, हर किरदार ने जीता दिल 18

फिल्म हरे राम हरे कृष्णा को अब तक की देवानंद की सबसे बेहतर फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में देव आनंद और जीनत अमान भाई- बहन के रोल में खूब जंचे थे.

Also Read: Animal: रणबीर कपूर की फिल्म इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धुआंधार कमाई, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
Exit mobile version