Dev Deepawali 2022 Upaay: हर साल कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) के दिन देव दिवाली मनाई जाती है जो इस बार 7 नवंबर दिन मंगलवार को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि-विधान से करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता पृथ्वी पर दिवाली मनाने के लिए आते हैं. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से सभी प्रकार के दुख तो दूर होते ही हैं, सुख-समृद्धि भी घर आती है. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो खास उपाय…
धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति देव दीपावली पर देवी-देवताओं के स्वागत के लिए गंगा तट पर दिये जलाकर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रार्थना करे तो उसकी बड़ी से बड़ी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है.
इस दिन भगवान विष्णु का तस्वीर या मूर्ति पर तुलसी के 11 पत्तियां किसी धागे या कलावा की सहायता से बांधने से आर्थिक समस्याओं का निवारण होता है.
ऐसी मान्यता है कि देव दिवाली, एकादशी, अनंत चतुर्दशी, देवशयनी, दिवाली, खरमास, पुरुषोत्तम मास जैसे खास मौकों पर भगवान सत्यनारायण की कथा करने या करवाने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है साथ ही जीवन में खुशहाली भी आती है.
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन-धान्य का भंडार हमेशा भरा रहे तो आपको देव दीपावली के दिन भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करते समय पीले वस्त्र और 11 हल्दी लगी कौड़ियां चढ़ाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करते जीवन में चमत्कारिक रूप से धन लाभ होता है.
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और शुभ-लाभ की प्राप्ति के लिए देव दीपावली मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाएं और पूरे घर में गंगा जल में हल्दी मिलाकर पानी छिड़कें.
देव दिवाली/कार्तिक पूर्णिमा या कार्तिक मास की किसी गुरूवार के दिन तुलसी के पौधे पर पीले रंग का कपड़ा बांध दें, ऐसा करने से कारोबार और नौकरी में तरक्की होती है.