Dev Deepawali 2023 In Kashi: देव दीपावली पर जाएं वाराणसी, देखें दिल्ली से काशी के लिए ट्रेन लिस्ट और होटल्स
Dev Deepawali 2023 Date In Kashi: बनारस में दिवाली बहुत ही अलग तरीके से मनाई जाती है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस बार काशी में देव दीपावली 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. अगर आप भी वाराणसी में इस बार दिल्ली से आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं.
Dev Deepawali 2023 Date In Kashi: बनारस में दिवाली बहुत ही अलग तरीके से मनाई जाती है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस बार काशी में देव दीपावली 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. अगर आप भी वाराणसी में इस बार दिल्ली से आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. आइए जानते हैं दिल्ली से बनारस के लिए ट्रेन और काशी में ठहरने के लिए सस्ता होटल के बारे में.
दिल्ली से बनारस जाने वाली ट्रेन
अगर आप इस साल काशी में होने जा रहा देव दिवाली के पर्व पर दिल्ली से आना चाहते हैं तो ट्रेन संख्या 22436- वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20504- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15128- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12392- श्रमजीवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19407- वाराणसी वीकली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12382- पूर्वांचल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22418- वाराणसी महामना एक्सप्रेस, 12560 – शिव गंगा एक्सप्रेस, 12562- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जा सकते हैं.
Also Read: PHOTOS: ये है नवंबर-दिसंबर में हनीमून के लिए बेस्ट जगह, जानें से पहले देख लें खूबसूरत तस्वीरेंवाराणसी में ठहरने के लिए सस्ता होटल
काशी होटल ( Kashi Inn Varanasi)
वाराणसी में ठहरने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा काशी होटल है. यहां एक दिन का किराया 995 रुपए देना होगा. पता- परेड कोठी रोड, कैंट रोडवेज के पास, विजय नगर कॉलोनी, कैंट वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 221002, कैंटोनमेंट, वाराणसी, भारत, 221002
गंगा पेइंग गेस्ट हाउस (Ganga Paying Guest House)
वाराणसी में ठहरने के लिए बेस्ट होटल है गंगा पेइंग गेस्ट हाउस, म्यूजिक स्कूल और सोल कैफे रेस्तरां है. एक रुकने के लिए किराया 980 रुपए देने होंगे.
Address: 72P4+MMC, Dumraon Colony, Varanasi, Uttar Pradesh 221005
Also Read: IRCTC लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूरा