Dev Diwali 2023: देव दीपावली पर जरूर करें ये काम, पैसों से भर जायेगी घर की तिजोरी
देव दीपावली का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है. इस बार यह त्योहार 27 नवंबर को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस दिन देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है और उनके स्वागत में धरती पर दीप जलाए जाते हैं.
Dev Diwali 2023: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है. यह दिन हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस दिन कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. इसी दिन देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था. त्रिपुरासुर एक बहुत ही शक्तिशाली राक्षस था, जिसे तीन मुख, तीन आंखें और तीन सिर थे. उसने देवताओं को बहुत परेशान कर रखा था. भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध कर देवताओं को मुक्ति दिलाई.
कार्तिक पूर्णिमा की मान्यता
मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा के दिन श्रीहरि विष्णु जी स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं. कहते हैं कि इस दिन देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है और उनके स्वागत में धरती पर दीप जलाए जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन शाम के समय शिव-मन्दिर में भी दीप जलाए जाते हैं. शिव मन्दिर के अलावा अन्य मंदिरों में, चौराहे पर और पीपल के पेड़ व तुलसी के पौधे के नीचे भी दीए जलाए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर आप इस दिन इन कुछ उपायों को करेंगे तो भगवान शिव एक साथ माता लक्ष्मी का भी आपको आशीर्वाद मिलेगा.
कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान शिव के मंदिरों में और घरों में दीपदान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन दीपदान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
Also Read: New Year 2023: नए साल के शुरू होते ही चमक उठेगी इन 4 राशियों की किस्मत, होगा बंपर फायदा
कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए
-
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण व्रत किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से भगवान सत्यनारायण की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
-
कार्तिक पूर्णिमा पर दान करने का भी बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और दानकर्ता को कई तरह के लाभ होते हैं.
-
कार्तिक पूर्णिमा पर अन्न का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन अन्न का दान करने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है.
-
कार्तिक पूर्णिमा पर वस्त्र का दान करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन वस्त्र का दान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
-
कार्तिक पूर्णिमा पर धन का दान करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन धन का दान करने से धन की प्राप्ति होती है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय
-
कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई तरह के लाभ होते हैं. इस दिन 11 तुलसी के पत्तों को लेकर हल्दी के पानी से बनाया गया घोल इन्हें समर्पित करें, श्री भगवान के लिए ‘श्री’ लिखें और भगवान से वृद्धि की प्रार्थना करें. इसके साथ ही, तुलसी का पूजन भी अवश्य करें.
-
कार्तिक पूर्णिमा के दिन 900 ग्राम चने की दाल लेकर सत्यनारायण भगवान के चरणों में स्पर्श करें, फिर इस दाल को ब्राह्मण को दान करें. इससे आपके घर-परिवार में अन्न-धन की वृद्धि होगी.
-
अपने कार्यों की सफलता प्राप्त करने के लिए इस दिन भगवान सत्यनारायण को चन्दन की खुशबू से समर्पित करें, और उन्हें पीले रंग की मिठाई का भोग भी लगाएं। इस से आपको सफलता मिलेगी.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847