17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस में 27 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, विदेशी पर्यटकों का काशी में आना हुआ शुरू, देखें खूबसूरत वीडियो

Dev Deepawali 2023 In Kashi: बनारस में दिवाली बहुत ही अलग तरीके से मनाई जाती है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस बार काशी में देव दीपावली 27 नवंबर 2023 को है. देखिए इस वीडियो में.

Dev Deepawali 2023 In Kashi: बनारस में दिवाली बहुत ही अलग तरीके से मनाई जाती है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस बार काशी में देव दीपावली 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. आठ किलोमीटर लंबे अर्धचंद्राकार गंगा तट के 84 घाटों के साथ ही दूसरे किनारे रेती पर 11 लाख दीपों के जलने के अद्भुत नजारे को देखने के लिए होटल-लॉजों की बुकिंग फुल हो गई है. दीपों की रोशनी में वाराणसी की कला और संस्कृति पर आधारित सैंड आर्ट वर्क भी रोशन होंगे. अस्सी घाट के सामने रामनगर की ओर रेत में इलेक्ट्रिकल आतिशबाजी, काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो के जरिए शिव स्तुति, अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि का अक्स और काशी के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ विकास यंत्र आकर्षण का केंद्र होगी.

Dev Deepawali 2023 In Kashi: Diwali is celebrated in a very different way in Banaras. People even come from abroad to see it. This time Dev Diwali will be celebrated in Kashi on 27 November 2023. Bookings for hotels and lodges are full to see the amazing spectacle of lighting of 11 lakh lamps on the 84 ghats of the eight kilometer long crescent-shaped Ganga bank along with the sand on the other bank. Sand art works based on the art and culture of Varanasi will also be illuminated in the light of lamps. Electrical fireworks in the sand in front of Assi Ghat towards Ramnagar, praise of Shiva through laser show at the Ganga gate of Kashi Vishwanath Dham, image of Shri Ram Janmabhoomi being built in Ayodhya and Vikas Yantra along with the spiritual and cultural splendor of Kashi will be the center of attraction.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें