Dev Uthani Ekadashi 2023 पर किया जाता है तुलसी-शालिग्राम विवाह, जानें इसकी वजह
Dev Uthani Ekadashi 2023: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह का उत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि एकादशी के दिन जो भी व्यक्ति तुलसी का विवाह भगवान श्री हरि विष्णु के साथ पूरी श्रद्धा के साथ करता है वह सभी प्रकार के पाप कर्म से मुक्त हो जाता है.
Dev Uthani Ekadashi 2023: कार्तिक मास की एकादशी के दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह देवी वृंदा (तुलसी) से कराया जाता है, इसके पीछे की कथा बहुत रोचक है. कथा के अनुसार प्राचीन काल में तुलसी जिनका एक नाम वृंदा है. जो कि शंखचूड़ नाम के असुर की पत्नी थी. शंखचूड़ दुराचारी और अधर्मी था. उससे देवता और मनुष्य सभी इस असुर से त्रस्त थे. लेकिन, तुलसी के सतीत्व के कारण सभी देवता मिलकर भी शंखचूड़ का वध नहीं कर पा रहे थे.
इससे परेशान सभी देवता मिलकर भगवान विष्णु और शिवजी के पास पहुंचे. इसके बाद सभी ने उनसे दैत्य को मारने का उपाय पूछा. इसपर भगवान विष्णु ने शंखचूड़ का रूप धारण करके उस समय तुलसी का सतीत्व भंग कर दिया. जिससे शंखचूड़ की शक्ति खत्म हो गई. और फिर शिवजी ने उसका वध कर दिया. लेकिन जब इस बात की सूचना तुलसी को लगी तो उन्होंने भगवान विष्णु को पत्थर बन जाने का श्राप दे दिया.विष्णुजी ने तुलसी के श्राप को स्वीकार किया और कहा कि तुम पृथ्वी पर पौधे और नदी के रूप में रहोगी और तुम्हारी पूजा भी की जाएगी. मेरे भक्त तुम्हारा और मेरा विवाह करवाकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे. यह दिन कार्तिक शुक्ल एकादशी का दिन था. इसलिए ही इसदिन तुलसी-शालिग्राम का विवाह कराया जाया है. तुलसी नेपाल की गंडकी और पौधे के रूप में आज भी धरती पर हैं. गंडकी नदी में ही शालिग्राम मिलते हैं.
तुलसी वास्तु दोष भी दूर करती हैं
-
वास्तु के अनुसार घर में तुलसी के पौधे के लिये उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए.
-
इन दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाना घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने वाला होता है.
-
तुलसी के पौधे को कभी भी घर के दक्षिणी भाग में नहीं लगाना चाहिए, इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है.
-
तुलसी को घर में लगाने से वास्तु के अनुसार कई सारे फायदे होते हैं.
-
कहा जाता है कि जिल घर में तुलसी के पौधे होते हैं उस घर में पारिवारिक कलह कम होती है.
-
धन लाभ के लिए सुबह उठकर तुलसी के ग्यारह पत्ते तोड़ लें.
-
इन पत्तों को तोड़ने से पहले तुलसी मां से हाथ जोड़कर क्षमा मांग लें और इसके बाद ही इन्हें तोड़ें.
-
इन पत्तों को घर के उस बर्तन में डाल दें जहां आप आटा रखते हैं.
-
इस आटे का प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में आपको घर में सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगेगा.
-
नौकरी व कारोबार में तरक्की के लिए गुरुवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर, ऑफिस या दुकान में रखें.
-
ऐसा करने से कारोबार बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन भी हो जाएगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847