VIDEO: तुलसी की पूजा से घर में आती है सुख-समृद्धि , जानें कब है तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त-पूजा विधि

Tulsi Vivah 2023 : 24 नवंबर को उदया तिथि को देखते हुए तुलसी विवाह मनाया जाएगा, इस दिन तुलसी जी की पूजा करने के साथ व्रत रखना शुभकारी होता है. प्रदोष काल में तुलसी विवाह किया जाता है, इस दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगा.

By Meenakshi Rai | April 25, 2024 12:14 PM

Tulsi Vivah 2023 : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देव उठनी एकादशी को तुलसी विवाह होता है .मान्यता है कि देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु पूरे चार महीने बाद क्षीर सागर में शयन मुद्रा से जग जाते हैं. इस दिन से ही शादी-विवाह, मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. शास्त्रों में तुलसी पूजन का विशेष विधान है. तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी विवाह के पर्व को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.तुलसी विवाह की तिथि का शुभारंभ 23 नवंबर, दिन गुरुवार को रात 9 बजकर 1 मिनट पर हो रहा है. वहीं, तिथि का समापन 24 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 7 बजकर 6 मिनट पर होगा.

Also Read: नहाय-खाय के साथ इस दिन से शुरू हो रहा छठ महापर्व, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version