राज्य में विकास मुक्त व भ्रष्टाचार युक्त सरकार चल रही : जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है और नक्सलवाद फिर हावी हो रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार युक्त व विकास मुक्त सरकार चल रही है़
रांची-दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है और नक्सलवाद फिर हावी हो रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार युक्त व विकास मुक्त सरकार चल रही है़ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बनी कार्यसमिति की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे़
श्री नड्डा ने दिल्ली से ऑनलाइन पार्टी नेताओं को संबोधित किया़ भाजपा ने नक्सलवाद, विकास और आदिवासी सहित कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है़ कार्यसमिति में सांगठनिक काम में तेजी लाने को लेकर भावी रणनीति बनी़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झामुमो की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और विकास के काम रुके पड़े है. विकास रुकने पर कानून-व्यवस्था चरमरा जाती है.
बैठक में ये हुए शामिल : इधर कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, लक्ष्मण गिलुवा, सांसद समीर उरांव सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए़ दिल्ली से पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने हिस्सा लिया़ श्री नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मौजूद थे़
नक्सली फिर हो रहे हावी, बढ़े अपराध : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि उनके शासनकाल में नक्सलवाद की कमर तोड़ दी गयी थी, लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान नक्सली फिर हावी हो रहे है. राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. विकास पर ध्यान देने की बजाय सरकार तुष्टिकरण के काम में लगी है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भी राज्य के लोगों के दिल में भाजपा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक मत मिले, लेकिन राजनीतिक गोलबंदी के कारण पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
इन मुद्दों पर घेरेंगे
-
चाईबासा नरसंहार
-
वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
-
पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अपमान
-
उग्रवाद और आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि
-
कोरोना से निपटने में विफलता महिला व किसान विरोधी नीति
-
प्रदेश भाजपा की नयी कार्यसमिति की पहली बैठक हेमंत सरकार पर हुए हमलावर
-
कहा : विधानसभा में गोलबंदी के कारण हारे, पर लोगों के दिल में बसी है भाजपा
-
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मरांडी, रघुवर, गिलुवा सहित पदाधिकारी रांची से हुए शामिल
Post by : Pritish Sahay