25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devi Geet 2022: खेसारी लाल यादव का नया गाना ओढ़नी से रहिया बाहार द रिलीज, देवी की भक्ति में लीन दिखे एक्टर

नवरात्रि का त्योहार आने में अब मात्र कुछ दिन बचे है. ऐसे में भोजपुरी में लगातार कई देवी गीत रिलीज हो रहे हैं. अब खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है.

नवरात्रि यानी की दुर्गा पूजा का त्योहार आने में मात्र कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में इसको लेकर एक से बढ़कर एक नये गाने रिलीज हो रहे हैं. बीते दिनों कई भोजपुरी सिंगर ने देवी के गीत गाए. ऐसे में अब खसेरी लाल का नया गाना ओढ़नी से रहिया बाहार दS रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी और आस्था माता रानी के सामने भक्ति में लीन होकर नाच रही है. गाने को गाने के गीतकार अखिलेश कश्यप और मनु साहू है. वहीं इसको कंपोज आदर्श सिंह ने किया है. कोरियोग्राफी सनी सोनकर और एडिट पप्पू वर्मा ने किया है.

Only a few days are left for the festival of Navratri i.e. Durga Puja to arrive. In such a situation, more than one new songs are being released in the Bhojpuri industry regarding this. In the past, many Bhojpuri singers sang the songs of Goddess. In such a situation, now Khaseri Lal’s new song Odhni Se Rahiya Bahar Das has been released. The song is getting tremendous views. Shilpi Raj has given her beautiful voice to this song along with Khesari. It can be seen in the video that Khesari and Aastha are dancing in front of Mata Rani, engrossed in devotion. The lyricist of the song is Akhilesh Kashyap and Manu Sahu. At the same time, it has been composed by Adarsh ​​Singh. Choreography is done by Sunny Sonkar and Edited by Pappu Verma.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें