14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत, ऐसे हुआ हादसा

बरेली में आज माघ पूर्णिमा में स्नान के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. एक श्रद्धालु की जहां रामगंगा नदी में डूबने से मौत हुई. वहीं दूसरे की ट्रैकटर-ट्रॉली में पलटने से मौत हुई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को गुरु पूर्णिमा के स्नान के दौरान रामगंगा नदी में एक युवक डूब गया. गोताखोर युवक के शव की तलाश में जुटे हैं, लेकिन चार घंटे बाद भी शव का कुछ पता नहीं चला. इसके साथ ही शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि पांच श्रद्धालु घायल हो गए हैं.

बुधवार को माघ पूर्णिमा है. जिसके चलते बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी भगत लाल (22 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ रामगंगा नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान भगत लाल और उसका दोस्त डूब गया. इसमें से दो दोस्तों ने एक दोस्त को निकाल लिया. लेकिन, भगत लाल पानी से नहीं निकल पाया. जिसके चलते उसकी डूबकर मौत हो गई.

यह सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. इसके बाद लोगों ने काफी कोशिश की, लेकिन उसका शव नहीं मिला. इसके बाद गोताखोर बुलाएं गए. यह भी शव की तलाश में जुटे हैं, लेकिन शव नहीं मिला है. हादसे से एक किलोमीटर दूरी पर नदी में जाल लगाया गया है. जिससे नदी की धार में आने पर भगत लाल का शव मिल सके.

Also Read: Aligarh News: बस में जिंदा जले व्यक्ति की हुई शिनाख्त, घटना की जांच के लिए बनी 5 सदस्यीय कमेटी

इसके अलावा शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कोलाघाट पुल के पास श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ट्रॉली से जा रहे थे. यह ट्रैक्टर अचानक पलट गया. जिसके चलते मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर खुर्द निवासी यशपाल (32 वर्ष) की दबकर मौत हो गई. इसके साथ ही पांच श्रद्धालु घायल हो गए. इन घायलों को फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया है. इन दोनों हादसों के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें