Sawan: श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, प्रयागराज में कांवरियों पर पुष्पवर्षा, देखें तस्वीरें
सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. काशी विश्वनाथ भागीरथी रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं. भोर से ही श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े हैं. वहीं सावन के चौथे सोमवार का प्रयागराज में कांवरियों पर हुई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
श्रावण मास के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को भीड़ उमड़ी हुई है. कपाट खोलने से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई.
श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के दौरान मंत्रोच्चार के बीच उनका दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया गया.
श्री काशी विश्वनाथ को रुद्राक्ष की माला और बिल्व पत्र अर्पित किया गया. बेल की तीनों पत्तियों को शिवजी के त्रिनेत्रों का प्रतीक भी कहा जाता है.
श्री काशी विश्वनाथ के श्रृंगार को देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. सावन के सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है.
Shri Kashi Vishwanath Templeसावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. श्रद्धालु और कांवरिए बाबा का जलाभिषेक ओर दुग्धाभिषेक कर कर रहे हैं.
काशी, मेरठ, बाराबंकी और अयोध्या के बाद सावन के चौथे सोमवार का प्रयागराज में कांवरियों पर हुई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
सावन के चौथे सोमवार को प्रयागराज में कांवरियों पर पुष्प वर्षा के दौरान हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी. कांवरिए इससे बेहद प्रसन्न नजर आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा के निर्देश दिए हैं. इसलिए सावन में अब तक कई जगह कांवरियों पर फूलों की बारिश हो चुकी है.