आगरा में भक्त खींचेंगे श्री जगन्नाथ भगवान का रथ, 5 दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारी

रथ महोत्सव में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश से सैकड़ों भक्तजन हिस्सा लेने पहुंचने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 10:31 PM

आगरा. आगरा में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर 18 जून को नयन उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 16 जून को पांच दिवसीय श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. रथ महोत्सव में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश से सैकड़ों भक्तजन हिस्सा लेने पहुंचने लगे हैं. भक्त ही भगवान के श्री रथ को अपने हाथों से खींचेंगे. आगरा के यूथ हॉस्टल में महोत्सव के पोस्टर विमोचन पर इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने यह जानकारी दी है.

20 जून को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने बताया कि 20 जून को भक्ति भाव के साथ श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होगा. बल्केश्वर स्थित महादेव मंदिर से यह रथ यात्रा प्रारंभ होगी. कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर रश्मि नगर पहुंचेगी. श्री हरि के भक्त उनके रथ को रस्सी से खींचकर मंदिर तक ले जाएंगे. जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत भी किया जाएगा.

नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे

अरविंद स्वरूप ने बताया कि 16 व 17 जून को शहर वासियों को रथयात्रा में निमंत्रित करने के लिए निमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी. मान्यता अनुसार बीमार होने के 14 दिन बाद श्री हरि 18 जून को मंदिर परिसर में आयोजित नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे. यहां 14 दिन तक श्री हरि के उपचार व सादा भोजन के बाद 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा.

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

16 जून को शाम 5 से 7 बजे आमंत्रण यात्रा सिंधी बाजार से बेलागंज तिराहे तक निकाली जाएगी. 17 जून को शाम 5:00 से 7 बजे आमंत्रण यात्रा बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्री जगन्नाथ मंदिर कमला नगर तक जाएगी. 18 जून को नयन उत्सव श्री जगन्नाथ मंदिर कमला नगर में शाम 4:30 बजे शुरू होगा. 19 जून को श्री जगन्नाथ जी का महाभोग शाम 4 से रात 10:00 बजे तक और शाम को 6:00 बजे भजन संध्या होगी. 20 जून को रथ यात्रा दोपहर 2:00 बजे से बल्केश्वर महादेव मंदिर से कमला नगर श्री जगन्नाथ मंदिर तक जाएगी.

Next Article

Exit mobile version