अलीगढ़: मकान बंटवारे के विवाद में देवरानी ने जेठानी के ऊपर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती
अलीगढ में जमीन के बंटवारे को लेकर एक महिला ने अपनी जेठानी के ऊपर तेजाब डालने का मामला सामने आया है. परिजन आनन-फानन गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है.
अलीगढ शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय सुल्तानी इलाके में जमीन के बंटवारे को लेकर सोमवार की शाम में एक महिला के द्वारा अपनी जेठानी के ऊपर तेजाब डालने का मामला सामने आया है. परिजन आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
छोटे भाई की पत्नी मकान में मांग रही थी हिस्सा
घायल महिला का पति इमरान ने बताया कि वह सराय सुल्तानी इलाके का रहने वाला है. घायल हुई महिला अमरीन उसकी पत्नी है. छोटे भाई फुरकान की पत्नी गुलफ्शा ने तेजाब डाल दिया. बताया जा रहा है कि 40 वर्ग में मकान बना हुआ है, उसके बंटवारे को लेकर देवरानी और जेठानी में झगड़ा हुआ. इमरान ने बताया कि शादी को 6 साल हो गए है. दो बच्चे भी हैं. घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई है और पत्नी का इलाज जिला अस्पताल मलखान सिंह में चल रहा है.
Also Read: अलीगढ़: राम बारात पर हमला करने के आरोप में पांच लोग हिरासत में, हिंदूवादी कर रहे सख्त कार्रवाई की मांग
बंटवारे के विवाद में जेठानी पर डाला तेजाब
वहीं घायल महिला के ससुर अहमद हुसैन ने बताया कि छोटे बेटे फुरकान की पत्नी गुलफ्शा ने तेजाब डाला है, मकान के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. छोटा बेटा मकान में हिस्सा मांग रहा है और मेरे पास अभी शादी करने के लिए दो बेटी है. अहमद हुसैन ने कहा कि जो बेटियों की शादी में पैसे लगाएगा, उसी को मकान में हिस्सा दूंगा. सासनी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित महिला का इलाज जिला मलखान सिंह अस्पताल में चल रहा है.