23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी कल, 5 महीने तक बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य

Devshayani Ekadashi 2023: इस साल देवशयनी एकादशी 29 जून को है. इसके बाद से ही चातुर्मास शुरू हो जाते हैं. इस एकादशी से 4 महीनों के लिए भगवान नारायण योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं. इसके बाद से ही चातुर्मास शुरू हो जाते हैं. चातुर्मास के दौरान शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य पर रोक लग जाती है.

Devshayani Ekadashi 2023: आषाढ़ मास की शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी या हरिशयनी एकादशी (Hari Shayani Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. मान्‍यता है कि इस एकादशी से 4 महीनों के लिए भगवान नारायण योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं. इसके बाद से ही चातुर्मास शुरू हो जाते हैं. चातुर्मास के दौरान शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य पर रोक लग जाती है. यहां जानिए अब कब से मांगलिक कामों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होंगे.

देवशयनी एकादशी शुभ मुहूर्त

आषाढ़ मास की शुक्‍ल पक्ष की एकादशी तिथि 29 जून की सुबह 3 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और 30 जून को 02 बजकर 42 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से एकादशी का व्रत 29 जून को रखा जाएगा. व्रत का पारण 30 जून को किया जाएगा. वैसे तो व्रत का पारण 30 जून को स्‍नान दान के बाद कभी भी किया जा सकता है, लेकिन पारण का शुभ समय दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 36 मिनट तक है.

इस साल 4 नहीं 5 महीने का रहेगा चातुर्मास

मालूम हो कि हर बार चातुर्मास 4 महीने का होता है लेकिन इस बार चातुर्मास 5 महीने का रहेगा. दरअसल, इस साल सावन महीने में अधिकमास लग रहा है, जिससे सावन दो माह का हो जाएगा. इस तरह से भगवान विष्णु 4 माह की जगह 5 माह तक योग निद्रा में रहेंगे. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जब तक (5 माह) विष्णु जी योग निद्रा में रहेंगे तब तक सृष्टि का संचालन देवों के देव महादेव करेंगे.

चातुर्मास में ये काम होते हैं वर्जित

  • शादी-विवाह

  • भूमि पूजन, गृह प्रवेश

  • नया वाहन, नई प्रॉपर्टी खरीदना

  • घर का निर्माण

  • मुंडन, जनेऊ

  • नया बिजनेस शुरू करना

गृह प्रवेश मुहूर्त

नवंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त: 17, 18, 22, 23, 27 और 29 नवंबर 2023

दिसंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त: 6, 8, 15 और 21 दिसंबर 2023

विवाह मुहूर्त

नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर 2023

दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें