बरेली में मात्र चार रुपये के लिए ढाबा संचालक की चाकुओं से गोंदकर हत्या, पुलिस ने कुछ यूं किया खुलासा
रामपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर 13 मार्च की रात फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टीयूलिया गांव निवासी सेवाराम गंगवार (50 वर्ष) की ढाबे के कमरे में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे थे.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सिर्फ चार रुपये के लिए एक ढाबा संचालक की हत्या की गई थी. पुलिस ने 10 दिन बाद घटना का खुलासा किया है. तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियुक्तों ने बताया कि, ननकू उर्फ मुनव्वर ने दो चाय पी थी. इसके 16 रुपये दिए. मगर, ढाबा संचालक सेवाराम गंगवार 20 रुपये मांग रहे थे. चार रुपए नहीं देने पर सेवाराम ने काफी बेइज्जती की.इसी का बदला लेने के लिए 13 मार्च की रात चाकू से गोदकर हत्या की थी.
Also Read: Bareilly News: बरेली में प्रेमिका ने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर आशिक को मौत के घाट उतारा, यह थी वजह
पिकअप गाड़ी और दो चाकू बरामद
रामपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर 13 मार्च की रात फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टीयूलिया गांव निवासी सेवाराम गंगवार (50 वर्ष) की ढाबे के कमरे में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम प्रमुख अफसर मौके पर पहुंचे थे. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने टीम के साथ जांच पड़ताल की. इसके बाद एएनए कॉलेज के पास से फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धांतिया गांव निवासी ननकू उर्फ मुनव्वर खा, मोजिम खां, और मुन्ना उर्फ मुशर्रफ खां को गिरफ्तार किया.प्राभारी निरीक्षक ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया की ननकू उर्फ मुनव्वर खां से चाय के ज्यादा पैसे मांगने को लेकर सेवाराम गंगवार ने काफी बेइज्जती की थी. इसी का बदला लेने को हम लोगों ने मिलकर सेवाराम गंगवार की चाकू से हत्या की थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी यूपी 35-4675 और दो चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद