13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 यात्रियों से भरे विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया, बांग्लादेश से कोलकाता आयी थी इंडिगो की फ्लाइट

Dhaka-Kolkata Indigo Flight Tail Strike|6ई 114 विमान ढाका से कोलकाता आ रहा था. लैंडिंग के दौरान अचानक पायलट नियंत्रण खो बैठा और अचानक विमान के पीछे की ओर का हिस्सा झुक गया, जिसकी वजह से पिछला हिस्सा रन-वे पर रगड़ा गया. उस वक्त विमान में 200 यात्री सवार थे.

Dhaka-Kolkata Indigo Flight Tail Strike|पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, विमान में 200 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. लैंडिंग के दौरान ही इंडिगो के विमान की टेल स्ट्राइक हुई. विमान के निचले हिस्से में भी खरोंचें आयी हैं. फिलहाल उस विमान को मरम्मत के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है.

ढाका से कोलकाता आया था विमान

जानकारी के मुताबिक, 6ई 114 विमान ढाका से कोलकाता आ रहा था. लैंडिंग के दौरान अचानक पायलट नियंत्रण खो बैठा और अचानक विमान के पीछे की ओर का हिस्सा झुक गया, जिसकी वजह से पिछला हिस्सा रन-वे पर रगड़ा गया. विमानन की भाषा में इसे टेल स्ट्राइक कहते हैं. हालांकि, बाद में पायलट ने तत्परता दिखायी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी.

विमान की करायी गयी सुरक्षित लैंडिंग

विमान में मौजूद 200 यात्रियों के साथ फ्लाइट को सही सलामत एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इंडिगो की ओर से बताया गया है कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है. विमान को मरम्मत के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर रखा गया है. विमान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

2 जनवरी को दमदम एयरपोर्ट पर हुई घटना

नागर विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से बुधवार को इसकी जानकारी दी गयी. इसमें बताया गया है कि गत दो जनवरी को ढाका से कोलकाता आ रहा 6ई114 विमान लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का शिकार हो गया. इसकी मरम्मत के लिए विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है.

सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहीं तस्वीरें

बतां दे कि का टेल स्ट्राइक का मतलब होता है कि विमान की पूंछ अर्थात् पिछला हिस्सा रन-वे पर लैंडिंग के समय किसी वस्तु से छू जाये या टकरा जाये. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विमान को हुए नुकसान की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं.

रिपोर्ट- मनोरंजन सिंह, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें