17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : तीन साल में 10455 लोगों की सड़क हादसों में हुई मौत, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दिया जवाब

धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने लोकसभा में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अतारांकित प्रश्न पूछा.

धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने लोकसभा में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अतारांकित प्रश्न पूछा. जिसका भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने लिखित उत्तर सभा के पटल पर रखा. इसमें जो उत्तर दिया गया है वह बेहद चिंताजनक है. इसके अनुसार तीन साल के अंदर सड़क हादसों में 10455 लोगों की जान गयी है. मंत्री नितिन गड़करी ने जो उत्तर दिया है उसमें झारखंड में वर्ष 2020, 21 व 22 का पूरा डाटा है. इसमें वर्ष 2020 में 4405 सड़क दुर्घटनाएं में 3044 लोगों की मौत, 2021 में 4728 सड़क दुर्घटनाओं में 3513 की मौत व 2022 में 5175 सड़क दुर्घटनाओं में 3898 लोगों की मौत हुई है.

कई कारणों से होती है मौत

मंत्री ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हैं. इनमें मुख्य रूप से तेज गति से गाड़ी चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग, नशे में गाड़ी चलाना, साइड लेन पर अनुशासनहीनता से गाड़ी चलाना, लाल बत्ती तोड़ना, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाना, वाहन की स्थित, मौसम की स्थिति, सड़क की स्थिति आदि शामिल हैं. जबकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी बढ़ाया गया है.

सांसद ने गैंगवार को लेकर गृह मंत्री को लिखा पत्र

सांसद पीएन सिंह ने धनबाद जेल में हुई गैंगवार और एक अपराधी की गोली मारकर हत्या करने के मामो में गृह मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है. उन्होंने धनबाद में बढ़ते अपराध की जानकारी दी है.

Also Read: धनबाद में मिचौंग का असर, छाए रहे बादल, हुई बूंदाबादी, आज से बारिश के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें