17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : ओएमआर शीट में गड़बड़ी के आरोप में 16 अभ्यर्थियों ने किया जेएसएससी परीक्षा का बहिष्कार

एक सिटिंग की परीक्षा में एक ओएमआर शीट मिसिंग थी, जो मानवीय भूल के कारण हुई थी. नियमानुसार बफर पैकेट का उपयोग कर उसकी भरपाई की गयी. शीट का बंडल सभी के हस्ताक्षर के साथ खोला गया. गड़बड़ी की बात बेबुनियाद है.

  • एक सीटिंग की परीक्षा में कम थी एक ओएमआर शीट

संजय कुमार रवानी, पुटकी :  पुटकी स्थित डीएवी अलकुसा में रविवार को आयोजित झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ( जेएसएससी ) में ओएमआर शीट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 16 अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. मामले की सूचना पाकर एसडीएम उदय रजक, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर ) कमलाकांत गुप्ता, डीइओ एवं डीएसइ भूतनाथ रजवार, पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल आदि परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षार्थियों से बात कर उन्हें शांत कराया.

परीक्षा का बहिष्कार करने वाले परीक्षार्थियों में कुमार चंद्रमोहन व संतोष प्रजापति (चतरा ), चंद्रदेव पंडित व विनय कुमार यादव (गिरिडीह ), आभा, आशा, सुनीता ने बताया कि रूम नंबर 21 में कुल 24 परीक्षार्थियों की सिटिंग थी. ओएमआर शीट के वितरण के दौरान एक शीट कम निकला. इसका हमलोगों ने विरोध किया. तब बफर ओएमआर शीट लाकर एक को दिया गया. हम सभी स्टूडेंट ओरिजनल ओएमआर की मांग करने लगे, तो परीक्षा ले रहे अधिकारियों ने हमलोगों को कमरे से बाहर निकाल दिया. इसके पश्चात धनबाद के डीइओ श्री रजवार ने हम सबों का कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकी देते हुए परीक्षा में शामिल होने को कहा. हम लोग नहीं माने तो एक कमरे में बंद कर दिया गया. डीइओ की धमकी के बाद पांच बच्चे परीक्षा में शामिल हो गए, जबकि 16 बच्चे परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.

Also Read: DVC पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी का असर, दूसरे दिन भी 10 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें