आईआईटी आईएसएम में प्लेसमेंट सीजन का शानदार आगाज हुआ है. 30 नवंबर की रात 12 बजे से शनिवार (दो नवंबर) की शाम तक 30 कंपनियों ने 175 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया है. इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एकेंचर, सिमंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जगुआर मोटर्स और लैंड रोवर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं. इन कंपनियों ने छात्रों को 18 लाख रुपये से 52 लाख रुपये वार्षिक पैकेज ऑफर किया है. बीते 24 घंटे ही 108 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिला है. इनमें टाटा मोटर्स ने 18 व माइक्रोसॉफ्ट ने 17 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. इस बार प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत में ही कुछ स्टार्टअप कंपनियों को प्लेसमेंट इंटरव्यू करने का मौका दिया गया है. बॉक्स8 ने दो छात्रों को मैथवर्क्स ने एक छात्र को जॉब ऑफर किया है.
अब तक कुल 339 विद्यार्थियों को मिल चुका है जॉब ऑफर
एकेडमिक वर्ष 2023 – 24 की शुरुआत से अब तक आईआईटी आईएसएम के 339 छात्र व छात्राओं को जॉब ऑफर मिल चुका है. इनमें से 164 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ऑफर के माध्यम से प्लेसमेंट सीजन के शुरू होने से पहले ही नौकरी मिल चुकी है. हालांकि इस वर्ष संस्थान में छात्रों को मिलने वाले पीपीओ में गिरावट आयी है. पिछले वर्ष (2022-23) में कुल 199 छात्रों को पीपीओ के जरिये नौकरी मिली थी. प्लेसमेंट सीजन के शुरू होने के बाद बजाज ऑटो ने छह, फ्यूचर फर्स्ट ने 22, टाटा स्टील छह, फ्लिटकार्ट ने तीन, फोन पे ने छह, ओएनजीसी ने पांच, आरिया मैट्रिक्स ने दो, गूगल ने नौ, एक्सेला (ट्रेनी एनालिस्ट) ने 25, डिस नेटवर्क टेक्नोलॉजिस ने एक, डोलट कैपिटल ने दो, एक्सत्रिया ने तीन, एक्सेला ने एक, एकेंचर ग्लोबल ने तीन, सैंड वाइन ने एक, डीसीएम श्रीराम ने दो, बॉक्स8 ने दो, स्प्रिंकलर ने दो, टाटा मोटर्स ने 18, एयरमैट्रिक्स ने एक, फोन पे ने एक, टेक्सास इंस्ट्रूमेंटस ने दो, टाटा स्टीलस ने छह, सिमंस ने दो, स्कैंडियर इलेक्ट्रिक ने एक, मैथ वर्क्स ने एक, जगुआर लैंडरोवर ने चार, इंटेल ने एक, क्रेंस ऑयल एंड गैस ने सात, एरिस्ता नेटवर्कस ने एक, अरिया मैटरिक्स ने एक, जेप्टो ने चार, माइक्रोसॉफ्ट ने 17, एसएलबी ने पांच, अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक और मीडिया नेट ने एक छात्र को जॉब ऑफर किया है.
Also Read: धनबाद जोनल प्रतियोगिता : जूडो में डीएवी कोयलानगर और कराटे में डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन