धनबाद 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों ने दिया इस्तीफा, बोले- जिले में अफसरशाही हावी है
जिला 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में बीस सूत्री कमेटी गठित हुए पांच महीऐ बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अबतक कोई बैठक नहीं करायी गयी है
धनबाद जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्षों ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की है. इनका आरोप है कि धनबाद जिला में अफसरशाही हावी है. आम जनता तक कल्याणकारी योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है
जिला 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में बीस सूत्री कमेटी गठित हुए पांच महीऐ बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अबतक कोई बैठक नहीं करायी गयी है. आज तक जिला मुख्यालय और प्रखंडों में बीस सूत्री कमेटियों को कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया गया है.
मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री को भेजा संदेश
जिला प्रशासन द्वारा बीस-सूत्री की उपेक्षा किये जाने पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. इस्तीफा की जानकारी यूपीए समन्वय समिति के चेयरमैन शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दे दी गयी.