धनबाद : शिविर में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के एक साथ 250 आवेदन जमा

गोविंदपुर प्रखंड के जमडीहा एवं नगरकियारी पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार शिविर में एक दर्जन से अधिक लोगों को तत्काल सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 11:29 PM

गोविंदपुर प्रखंड के जमडीहा एवं नगरकियारी पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार शिविर में एक दर्जन से अधिक लोगों को तत्काल सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया. प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने एक साथ 250 गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन जमा किया. इसपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी, सीआइ कुमार सत्यम भारद्वाज एवं बीइइओ राजीव रंजन ने विद्यालय परिवार को बधाई दी. जमडीहा में प्रमुख निर्मला सिंह, बीडीओ मो. जहीर आलम, जिप सदस्य नाजिश रहमानी, मुखिया गोविंद प्रसाद साव, डीएन सिंह, झामुमो नेता मन्नू आलम, एजाज अहमद, अख्तर अंसारी, पंचायत सचिव विजय कुमार आदि ने पेंशन स्वीकृति पत्र, साइकिल का चेक आदि प्रदान किया. नगरकियारी में मुखिया रेणु देवी, पंसस रीता मंडल, मीरा देवी, बॉबी देवी, सुधीर महतो, अजय मंडल, डालू महतो, पंचायत सचिव सूदन चंद्र राणा आदि ने विभिन्न लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिये. भू अर्जन पदाधिकारी ने प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी का निरीक्षण कर यहां बेहतर व्यवस्था देख प्राचार्य व शिक्षकों की सराहना की. बीडीओ जहीर आलम ने जमडीहा हाइ स्कूल के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले एक शिक्षक को शो कॉज करने का निर्देश बीइइओ विनोद कुमार पांडेय को दिया. मौके पर एई अरुण कुमार, डॉ राजेश कुमार, संजय रजक, तमीम अंसारी, अनवर अंसारी, नयूब अंसारी, चंद्र मोहन महतो, धनेश्वर कुमार, अजय मालाकार, संतोष मिश्रा, रामदेव राम आदि थे.

Also Read: धनबाद : भूली के हार्डवेयर दुकान में हजारों की चोरी, सीसीटीवी में फोटो कैद

Next Article

Exit mobile version