15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के सुदामडीह व सिंदरी में 45 लाख की चोरी, चोरों के एक ही दल ने घटना को दिया अंजाम

छठ पर्व के मौके पर चोरों के दल ने धनबाद के दो जगहों पर उत्पात मचाया. जिले के सुदामडीह और सिंदरी में लगभग 45 लाख रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी पर कपड़ा डाल दिया. उसके बाद घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कई घरों में चोरी की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के टाइप टू क्वार्टर व माइनस कॉलोनी में सोमवार की अलसुबह चोरों ने एक साथ पांच बीसीसीएल कर्मियों अजय कुमार शर्मा, राम स्वरूप प्रसाद, तुलसी विश्वकर्मा, ओम प्रकाश व लक्ष्मण प्रसाद के आवास का ताला तोड़कर जेवरात, नगदी सहित लगभग 22 लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के वक्त सभी पीड़ित परिवार रिवर साइड दामोदर नदी छठ घाट पर सुबह का अर्घ्य देने गये थे. चोरों ने कॉलोनी में लगे कई सीसीटीवी को कपड़ों से ढक दिया था.

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के भोजूडीह कोल वाशरी में कार्यरत सुदामडीह रिवर साइड क्वार्टर नंबर टाइप 2/ 79 निवासी अजय कुमार शर्मा पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर सुबह अर्घ्य देने गये थे. तभी चोरों ने उसके घर से अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने की मांगटीका, मंगलसूत्र, 3 पीस अंगूठी, चार चूड़ी, कानबाली, झुमका, 4 जोड़ी पायल सहित 50 हजार रुपये नगद सहित कुल 6 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. श्री शर्मा ने कहा कि चोरी की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी है.

Also Read: Dr JJ Irani Death: द स्टील मैन ऑफ इंडिया डॉ जमशेद जे ईरानी नहीं रहे, 43 साल तक टाटा स्टील को दी थी सेवा

अन्य घरों को भी बनाया निशाना

इसके बाद चोरों ने बीसीसीएल कर्मी रामस्वरूप प्रसाद के घर में घटना को अंजाम दिया. अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने की 5 जोड़ी झुमका व बाली, 2 अंगूठी, मंगलसूत्र, एक जोड़ा कंगन, 9 जोड़ी पायल व 10 हजार रुपये नगद सहित करीब 5 लाख रुपये की चोरी कर ली है. इनके घर के ठीक पीछे में गजेंद्र सिंह के घर के आगे चार सीसीटीवी कैमरे लगे हुएं हैं, जिसे चोरों ने कपड़े से ढक दिया था. वहीं बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी में कार्यरत क्वार्टर नंबर टाइप 2/ 83 में रहने वाले तुलसी विश्वकर्मा के आवास का ताला तोड़कर चोर सोने की एक मांगटीका, मंगलसूत्र, कान का झुमका, बाली, अंगूठी, घड़ी , 10 हजार रुपये नगद सहित लगभग 3. 50 लाख रुपये की संपत्ति ले भागे, जबकि बीसीसीएल के माइनस क्वार्टर चांदनी चौक के निकट रहने वाले ओम प्रकाश के घर का ताला तोड़ चोरों ने सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी, झुमका, कंगन, चूड़ी 6 जोड़ी, पायल , एक लाख रुपये नगद सहित 4 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. वहीं माइनस क्वार्टर निवासी लक्ष्मण प्रसाद के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने पूरे घर का सामान तितर-बितर कर दिया. चोर जेवरात नहीं खोज पाये. लेकिन, अलमारी में रखे 15 हजार रुपये ले भागे. दोनों ही कॉलोनी सटी हुई है. अनुमान है कि चोरों के एक ही दल ने पांचों घटना को अंजाम दिया.

क्या कहते हैं थानेदार

सुदामडीह थानेदार आदित्य कुमार नायक ने बताया कि पांच घरों में चोरी की घटना हुई है. सभी पीड़ितों की शिकायत मिली है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

सिंदरी में सरेशाम दो आवासों से 23 लाख ले भागे चोर

लोक आस्था के महापर्व छठ के पहले अर्घ्य के दौरान सिंदरी थाना क्षेत्र के दो घरों में लाखों की चोरी हो गई. रविवार की शाम लगभग 4:15 बजे से 5:45 बजे तक दोनों घरों से चोरों ने नकदी समेत लगभग 23 लाख रु के सामानों की चोरी कर ली. भुक्तभोगियों में एफसीआइएल सिंदरी आवास सं एफ-79 निवासी संजय तिवारी व मनोहरटांड़ के ब्राह्मण टोला निवासी सुनील कुमार सिंह ने सिंदरी थाना में लिखित शिकायत की है.

Also Read: झारखंड के वकील राजीव कुमार को पकड़वाने के लिए अमित ने बना ली थी पूरी योजना, इस व्यक्ति का किया इस्तेमाल

शाम के अर्घ्य के समय दिया वारदात को अंजाम

एफसीआइएल सिंदरी आवास सं एफ-79 निवासी संजय तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि रविवार की शाम व सपरिवार शाम के अर्घ्य में सेवनलेक तालाब गए थे. शाम 05:45 बजे लौटने के बाद घर का ताला टूटा हुआ पाया. दो कमरों में रखे तीन आलमारियों का ताला टूटा और सामान बिखरे थे. पता चला कि 15 हजार रु नकदी समेत लगभग 22 लाख रु के सोना-चांदी के आभूषण की चोरी हो गई थी. स्वर्णाभूषणों में गले का हार, सोने की चार चूड़ियाँ, सोने की चार अंगूठी, टीका नथिया, दो सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायल सहित चांदी के आभूषण की चोरी बताई गई है.

पुलिस मामले की कर रही छानबीन

दूसरी घटना में मनोहरटांड़ बस्ती के ब्राह्मण टोला निवासी सुनील कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके यहां से 12 हजार रु नकदी व मोबाइल समेत लगभग 80 हजार रु के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी हो गई है. सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि दोनों घटना की लिखित शिकायत के आधार पर कांड सं 121/22 व 122/22 दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें