धनबाद : निरसा में सड़क पार कर रहे युवक को कंटेनर ने कुचला, विरोध में सड़क जाम

निरसा थाना क्षेत्र में एनएच दो पर बेलचढ़ी के पास बुधवार की रात एक अज्ञात कंटेनर की चपेट में आने से वहीं के रहनेवाले रोहित चौहान (22) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 7:19 AM
an image

प्रतिनिधि, निरसा : निरसा थाना क्षेत्र में एनएच दो पर बेलचढ़ी के पास बुधवार की रात एक अज्ञात कंटेनर की चपेट में आने से वहीं के रहनेवाले रोहित चौहान (22) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रात करीब नौ बजे की है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच की एक लेन जाम कर दी. देर रात थाना प्रभारी दिलीप यादव द्वारा तत्काल 15 हजार रुपये देने व सरकारी विभाग से मिलने वाले मुआवजा में सहयोग करने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.

बताया जाता है कि बेलचढ़ी निवासी रोहित रोड पार कर रहा था, तभी कोलकाता की ओर से आ रहे कंटेनर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एनएच 2 जाम रहने की सूचना पाकर बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, थाना प्रभारी दिलीप यादव मौके पर पहुंचे. दुर्घटना को लेकर एक लाख नकद, केंद्र सरकार की सड़क दुर्घटना बीमा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया, उसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त किया. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके पिता की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो गयी थी.

Also Read: धनबाद और गोविंदपुर के तीन स्थानों पर ही पटाखे बेचने की अनुमति, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई

Exit mobile version