Loading election data...

झारखंड: एक्शन में धनबाद एसीबी, 14 महीने में सात पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पिछले करीब 14 महीने में सात पुलिस पदाधिकारियों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद इन्हें जेल भेजा गया है. धनबाद एसीबी की टीम खास कर धनबाद, बोकारो व गिरिडीह में लगातार कार्रवाई करती है.

By Guru Swarup Mishra | September 1, 2023 8:37 PM

धनबाद, नीरज अंबष्ट: धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पिछले करीब 14 महीने में सात पुलिस पदाधिकारियों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस तरह यह कह सकते हैं कि हर दो महीने में एक पुलिस पदाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ट्रैप कर रहा है और उन्हें जेल भेज रहा है. धनबाद एसीबी की टीम खास कर धनबाद, बोकारो व गिरिडीह में लगातार कार्रवाई कर रही है.

रिश्वत लेने के मामलों में हुई थी कार्रवाई

14 अगस्त-2023 : टुंडी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शिव नारायण राम मोची पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया. इसके बाद उसे जेल भेजा गया.

सात जून-2023 : महिला थाना के एएसआइ सत्येंद्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

20 नवंबर-2022 : लोयाबाद थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद साहू को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया. फिर जेल भेजा गया.

रंगेहाथ घूस लेते हुए थे गिरफ्तार

20 नवंबर 2022 : सरायढेला थाना में पदस्थापित एसआइ राजेंद्र उरांव को छह हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

12 अक्तूबर 2022 : चास सर्किल इंस्पेक्टर के सिपाही विकास कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जेल भेजा गया.

गिरफ्तारी के बाद भेजे गए थे जेल

पांच जून 2022 : लोयाबाद के अवर निरीक्षण निलेश कुमार सिंह 15 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

26 जून 2022 : बोकारो के जरीडीह थाना में पदस्थापित एएसआइ गुप्तेश्वर पांडेय पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़े गए. उसे जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version