धनबाद एसीबी की टीम ने सरायढेला थाने के एसआई को छह हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

धनबाद एसीबी की टीम ने सरायढेला थाना के एसआई को छह हजार रुपये रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दारोगा राजेंद्र उरांव केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहे थे. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.

By Rahul Kumar | November 21, 2022 2:56 PM
an image

धनबाद एसीबी की टीम ने सरायढेला थाना के एसआई को छह हजार रुपये रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दारोगा राजेंद्र उरांव केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहे थे. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. मामले के सत्‍यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पांच साल पुराना है मामला

जानकारी के अनुसार, यह मामला करीब पांच साल पुराना है. साल 2017 के इस मामले में केस डायरी लिखने के लिए आरोपित दारोगा राजेंद्र उरांव सरायढेला थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप पांडेय से छह हजार रुपये रिश्‍त मांग रहा था. भुक्‍तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी एसीबी ने दारोगा को सरायढेला स्थित बॉम्‍बे स्‍वीट्स में बुलाया. दारोगा यहां बिना वर्दी पहुंचा था. इस दौरान उसने जैसे ही पैसे लिये, एसीबी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. मामले में शिकायतकर्ता प्रदीप पांडेय के आवेदन पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Exit mobile version