धनबाद में दर्दनाक हादसा, श्रमिक चौक पर बेकाबू ट्रेलर तीन ऑटो को रौंद होटल में जा घुसा, एक की मौत
सोमवार की सुबह एक बेकाबू ट्रेलर ने तीन ऑटो को टक्कर मारते हुए एक होटल में जा घुसा, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके बाद लोग श्रमिक चौक जाम कर दिये. ये घटना ट्रेलर के तेज गति से चलने के कारण हुई.
धनबाद : शहर के रंगाटांड़ श्रमिक चौक पर सोमवार की अलस्सुबह एक अनियंत्रित ट्रेलर बैरिकेडिंग से टकरा कर झोंपड़ीनुमा होटल में जा घुसा. इस दौरान ट्रेलर एमएच 40एन 3116 ने तीन ऑटो में भी जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो जेएच 10बीवाइ 6651 का चालक रियाज अंसारी उर्फ छोटू (26) गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ऑटो चालक रियाज को एसएनएमएमसीएच ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
वह वासेपुर आरा मोड़ का रहनेवाला था. दो ऑटो खाली थे. बताया जाता है कि ऑटो रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक आने के दौरान बायीं ओर बनी पार्किंग में खड़े थे. दुर्घटना के बाद वहां मौजूद चालकों ने ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया. रियाज की मौत की सूचना मिलने पर चालक आक्रोशित हो उठे और श्रमिक चौक जाम कर दिये. गया पुल-बैंक मोड़ पथ पर टायर जला कर उसे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर सूरज राम और खलासी शब्बीर आलम को हिरासत में ले लिया है. दोनों बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं.
20 हजार रुपये इकट्ठा कर परिजनों को सौंपा :
सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत कुमार लायक, डीएसपी मुख्यालय टू अरविंद कुमार के अलावा बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार, धनसार थाना प्रभारी राजकपूर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान स्थानीय कुछ नेता भी पहुंच गये और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. अधिकारियों और नेताओं ने खुद से करीब 20 हजार रुपये इकट्ठा कर मृतक के पिता सलीम उर्फ साहिल अंसारी को सौंपा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
झपकी आने से हुआ हादसा :
पुलिस हिरासत में ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी ने बताया कि श्रमिक चौक पहुंचते ही उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. पहले श्रमिक चौक के बैरिकेडिंग में टक्कर लगी. इसके बाद ट्रेलर पार्किंग में जा घुसा. खलासी के अनुसार चालक को हल्की सी झपकी की वजह से यह हादसा हुआ.
ट्रेलर की तेज गति बनी घटना का कारण
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, अलस्सुबह 3.45 बजे ट्रेलर पूजा टॉकीज की ओर से श्रमिक चौक पहुंचा. उसकी गति अधिक थी. श्रमिक चौक पहुंचते ही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पहले चौक की बैरिकेडिंग से टकराया और फिर तेज गति से पार्किंग में होते हुए एक झोंपड़ीनुमा होटल में जा घुसा. हाेटल के बाहर पार्किंग थी. वहीं पर सभी ऑटो पहले से खड़े थे.
घटना के बाद ऑटो यूनियन के नेता और चालक श्रमिक चौक पहुंचे और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर टायर जला गया पुल-बैंक मोड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिये. पुलिस ने चालकों को समझाने की काफी कोशिश की, मगर वे अपनी मांग पर अड़े रहे. चालकों ने ऑटो का परिचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया. कुछ ऑटो बरटांड़ बस स्टैंड से सवारी लेकर गया पुल से गुजरने का प्रयास कर रहे थे. इससे गुस्साये चालकों ने उन वाहनों के चालक और सवार यात्रियों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया.
Posted by : Sameer Oraon