धनबाद एडीजे मौत मामले में आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस, जानें किनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑटो चालकों की गिरफ्तारी में गिरिडीह पुलिस की टेकनिकल सेल की टीम और धनबाद पुलिस की टेक्निकल टीम की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस की टीम को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर धनबाद से लेकर गिरिडीह तक पुलिस की टीम को अलर्ट कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2021 11:18 AM

Dhanbad ADJ Death case update रांची/गिरिडीह : धनबाद के एडीजे(आठ) उत्तम आनंद की मौत में शामिल तीन संदिग्धों को धनबाद थाना पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडीडीह से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संदिग्धों में धनबाद के जोड़ापोखर डिगवाडीह का रहनेवाला राहुल वर्मा और लखन वर्मा है. पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे की है.

ऑटो चालकों की गिरफ्तारी में गिरिडीह पुलिस की टेकनिकल सेल की टीम और धनबाद पुलिस की टेक्निकल टीम की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस की टीम को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर धनबाद से लेकर गिरिडीह तक पुलिस की टीम को अलर्ट कर दिया गया.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच की मांग, हाइकोर्ट ने बताया नागालैंड से बदतर हालात

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एडीजे की मौत के बाद जब गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ गयी, तो ऑटो चालकों ने धनबाद से गिरिडीह भागने का फैसला लिया. वहीं, मोबाइल लोकेशन के जरिये बुधवार रात करीब 1.45 बजे धनबाद और गिरिडीह पुलिस की टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडीडीह सोनार मुहल्ला पहुंची, जहां मोबाइल का लोकेशन एक घर के पास ट्रैस हो गया.

पुलिस जैसे ही घर के समीप पहुंची, तो देखा कि उक्त ऑटो घर के बाहर खड़ी थी. इसके बाद पुलिस ने उक्त घर को चारों ओर से घेर लिया और दरवाजा खोल कर घर में प्रवेश किया. वह घर लखन वर्मा के मामा दीपक का था. पुलिस ने देखा कि राहुल और लखन दोनों घर में सोये हुए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस ने लखन के मामा दीपक को भी हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version